Private Relationship: सोशल मिडिया के ज़माने में अब लोगों से कुछ भी छिपा नहीं है। आप क्या खाते हैं? कहां घूमने जा रहें हैं या फिर किस समय क्या कर रहे हैं? इसका सारा अपडेट आपके सोशल हैंडल में मौजूद रहता है। वहीं कुछ लोग अपने रिलेशन को बेहद ही निजी रखते हैं। आख़िर सोशल मीडिया के ज़माने में लोग क्यों प्राइवेसी रखते हैं ये जानने के लिए इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ें:
ज़रूरी नहीं है कि आप अपनी हर छोटी बड़ी बात जगजाहिर करें। रिश्ता दो लोगों के बीच होना चाहिए न कि पूरी दुनिया के बीच। बात अगर पुराने समय की करें तो उस समय लोग अपनी जिंदगी, रिश्ते-नातों को बेहद निजी रखते थे। उस ज़माने में रिश्ते एक निजी मामला हुआ करता था लेकिन तकनीक के विकास और सोशल मीडिया के आने से लोग अपने रिश्ते की स्थिति को सार्वजनिक करने और सभी को शामिल करने के लिए उत्साहित नजर आते हैं। ब्लॉग के नाम पर लोग हर पल की घटना को सार्वजनिक करते हैं। ज्यादातर लोगों को तो इसका दुष्परिणाम भी पता नहीं होता है। इसी के चलते आजकल कुछ लोग अपनें जीवन को बेहद निजी रखते हैं। आइए जानते हैं की प्राइवेट रखना ज़रूरी क्यों है?
अपराधिक घटनाओं से सुरक्षा :
जब आप अपनी पल-पल की जानकारी सोशल मीडिया पर डालते है तो आपके प्रति अपराधिक खतरा बढ़ जाता है। इसीलिए लोग सोशल मीडिया से दूरी बनाना और अपनी जिन्दगी को निजी रखना ज्यादा बेहतर समझते हैं।
ट्रोल और बेमतलब की सलाह से बचाव :
आप आगर अपने रिलेशन की या अपने पार्टनर की तस्वीरें डालते हैं तो लोग आपको बेवजह सलाह देना शुरु कर देते हैं। वे सोशल मीडिया पर आपका और आपके पार्टनर का पीछा करना शुरू कर देते हैं। वे आपके रिश्ते के बारे में निर्णय और राय भी बनाने लगते हैं। कभी-कभी तो ऐसा होता है जो व्यक्ति आपका शुभचिंतक नहीं है, वो भी आपका शुभचिंतक बनकर आपके और आपके साथी के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर सकता है। इन बेवजह के ड्रामे से बचने के लिए आपको अपनी निजी जिंदगी को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए।
आजकल लोगों को सोशल मीडिया पर क्या ट्रेंड है ये बखूबी पता है बाकी अपने घर की खबरों से वे बेखबर रहते हैं। अपने परिवार को समय देना और अपनी निजी जिंदगी को सोशल मीडिया पर जगह देने के बजाय प्राइवेटली खुल कर जीने में अलग ही मज़ा है।
