Famous Ghazal on Social Media: आजकल दौर सोशल मीडिया का है। यहां यूज़र्स एक से एक रील्स बनाते हैं और शेयर करते हैं। ये रील्स बहुत पसंद किये जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इन रील्स के बैकग्राउंड में जो ग़ज़लें चल रही होती हैं असल में उसे गाया किसने है। सोशल मीडिया पर इन खूबसूरत ग़ज़लों का अलग ही जलवा है। आप अपने सोशल मीडिया पर खुद भी ऐसा देखते होंगे कि किसी विडिओ या फोटो को ये ग़ज़लें किस तरह खूबसूरत बना देती हैं। तो चलिए जानते हैं इन वायरल ग़ज़लों के बारे में, जिन्हें आप आजकल गुनगुना रहे हैं।
1) रफ्ता रफ्ता वो
ये ग़ज़ल तो आपने भी सुनी होगी ही। ‘रफ्ता रफ्ता वो मेरी हस्ती का सामा हो गए’ ,ये ग़ज़ल आजकल सोशल मीडिया पर खूब सुनी जा रही है बल्कि न सिर्फ सुनी जा रही है इसे सोशल मीडिया यूज़र्स अपने वीडियो में भी इस्तेमाल करते हैं। कभी खूबसूरत बादल और फूलों की तस्वीर के बैकग्रॉउंड में ये प्यारी ग़ज़ल शेयर की जाती है तो कभी यूज़र्स अपनी तस्वीरों के साथ इन ग़ज़लों को बैकग्राउंड में रखते हैं। तस्लीम फ़ाज़ली की ये ग़ज़ल मेहँदी हसन की आवाज़ में जवान दिलों पर तारी है तभी तो हम पर हज़ारों रील्स देखते हैं।
2) चुपके चुपके रात दिन
ये खूबसूरत ग़ज़ल किसे याद नहीं होगी। इसे यूज़र्स बेहद पसंद करते हैं। हम आये दिन इन रील्स के बैकग्राउंड में इस प्यारी ग़ज़ल को सुन लेते हैं। ग़ज़ल को सोशल मीडिया पर बहुत प्यार दिया जाता है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस ग़ज़ल को अपनी तस्वीर के साथ तो कभी किसी जगह के बैकग्राउंड में लगाते हैं। गुलाम अली की आवाज़ में हसरत मोहानी की ये ग़ज़ल युवाओं की पसंदीदा ग़ज़ल है।
3) होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो
होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो ये ग़ज़ल तो शायद ही आपने न सुनी हो। जगजीत सिंह की आवाज़ में इंदीवर द्वारा लिखी गयी ये खूबसूरत ग़ज़ल सुन लें तो मन कितना शांत हो जाता है ये बात तो आजकल सोशल मीडिया पर इस ग़ज़ल के चाहने वालों की फेहरिस्त बताती है। ये ग़ज़ल सोशल मीडिया यूज़र्स इतनी पसंद करते हैं कि इस पर आपको कई साड़ी रील्स देखने को मिल जाएंगी।
