Hindi kids story

Hindi kids story: एक बार की बात है, एक गधे को कहीं से शेर की खाल मिल गई। वह उसे पहनकर घूमने लगा। सारे जानवर उसे शेर समझकर डरते थे। इससे गधा बड़ा इतराने लगा था। एक दिन गधा इसी तरह खासी अकड़ के साथ घूम रहा था। तभी एक लोमड़ी ने उसे देखा, पर वह बेखौफ होकर उसके पास से निकल गई। इस पर शेर की खाल पहने गधे को बड़ा गुस्सा आया। उसने उसे डराने की कोशिश की, लेकिन लोमड़ी कुछ देर पहले ही उसकी ढेंचू-ढेंचू की आवाज सुन चुकी थी और उसकी असलियत पहचान गई थी। उसने कहा, ”भाई, मैं तो तुमसे तभी डरूँगी, जब तुम मुझे शेर की तरह दहाड़कर दिखाओगे।”

सुनकर गधा बुरी तरह शर्मिंदा होकर वहाँ से चला गया।

सीख : सिर्फ ऊपरी नकल करने से बात नहीं बनती।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…