ऑफिस जाती हैं, तो हमेशा बैग में रखें ये 5 चीज़ें
अगर आप ऑफिस जाती हैं तो अपने बैग में कुछ मेकअप प्रॉडक्ट्स हमेशा रखें जिनका इस्तेमाल आप ज़रूरत पड़ने पर कर सकती हैं।
Beauty Products in Office Bags: वर्किंग वुमन को घर और बाहर दोनों की ज़िम्मेदारियों सम्भालनी होती हैं। इसके चलते कई बार सुबह ऑफिस जाने के पहले ठीक से तैयार होने का समय ही नहीं मिल पाता। लेकिन, अगर आप कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करती हैं तो आपको हर समय ख़ुद को अप-तो-डेट रखना ज़रूरी होता है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपने बैग में कुछ मेकअप प्रॉडक्ट्स हमेशा रखें जिनका इस्तेमाल आप ज़रूरत पड़ने पर कर सकती हैं। जानते हैं ये कौन से प्रॉडक्ट्स हैं जिन्हें आप हमेशा अपने साथ रख सकती हैं-
बीबी क्रीम

जल्दी-जल्दी में अगर आप घर से चेहरे पर मॉइश्चराइजर या कोई अच्छी क्रीम लगाना भूल गई हैं तो आप अपने बैग में रखी बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह मॉइश्चराइजर का काम भी करती है और सूरज की यूवी किरणों से भी आपका बचाव करेंगी। यह चेहरे को एक नेचुरल लुक देती हैं। इसलिए इस क्रीम को हमेशा अपने पर्स में रखें।
काजल

काजल को मेकअप का आवश्यक हिस्सा माना जाता है क्योंकि यह आँखों को हाईलाइट तो करता ही है चेहरे कि सुंदरता को भी बड़ा देता है। इसलिए हमेशा एक वाटरप्रूफ काजल को अपनी मेकअप किट में ज़रूर रखें। इसका इस्तेमाल आप आईलाइनर की तरह भी कर सकती हैं।
कंसीलर

कई बार चेहरे के पिंपल्स या फिर मुहाँसों के दाग धब्बे हमारे चेहरे की पूरी सुंदरता को ख़राब कर देते हैं। कई बार तरह-तरह की क्रीम के इस्तेमाल से भी ये नहीं छुपते हैं। ऐसे में इन दाग धब्बों को छुपाने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन इसको उन्हीं जगहों पर लगाएं, जहां दाग-धब्बे हैं। इसके लिए कंसीलर लेकर टैब करते हुए दाग धब्बों वाली जगहों पर लगाएं और फिर उसे अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
लिपस्टिक

आपके ऑफिस लुक को कम्पलीट करने में लिपस्टिक का बड़ा योगदान है। इसलिए आप अपने ऑफिस बैग में लिपस्टिक के कई शेड रखना ना भूलें। ज़रूरत पड़ने पर आप मैट या फिर ग्लॉसी लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकेती हैं। लिपस्टिक का इस्तेमाल आप ब्लश की तरह भी कर सकती हैं। दरअसल, कई बार मीटिंग में हमें कुछ डिफरेंट और फ्रेश दिखने की चाहत होती है, ऐसे में आप चाहें तो ब्लश लगा सकती हैं। लिपस्टिक लगाने के बाद दोनों होंठों के बीच में टिशु पेपर रखकर होंठो को आपस में प्रेस करें। इसके बाद लिपस्टिक दोबारा लगायें। इससे लिपस्टिक का असर लंबे समय तक बना रहेगा।
परफ्यूम
ऑफिस में पूरे दिन फ्रेश और तरोताजा रहना ज़रूरी है। इसके लुए आप अच्छी ख़ुशबू वाले परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते है, हालांकि, कई बार ट्रैवलिंग के दौरान या फिर पूरे दिन काम करने से यह खुशबू गायब हो जाती है।इसलिए बैग में एक बॉडी मिस्ट जरूर रखें और समय-समय पर इसका इस्तेमाल करते रहें।बॉडी मिस्ट ख़रीदते समय यह देख लें कि वह ज्यादा स्ट्रॉंग नहीं हो। ज्यादा स्ट्रांग की वजह अच्छे फ्रेगरेंस वाले बॉडी मिस्ट का उपयोग करें।

तो, आप भी अपने बैग में इन मेकअप प्रॉडक्ट्स को रखना नहीं भूलें।
