सवि और ईशान की होगी शादी? क्या यूपीएससी क्लियर कर पाएगी सवि: GHKKPM Today Update
Ghum hai Kisi ke Pyaar Mein

GHKKPM Today Update: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दर्शकों को ढेर सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। फाइनली ईशान और सवि की दोस्ती हो गई है और सवि ने उसके सामने अपने माता-पिता की कहानी भी रख दी है जिसे सुनकर ईशान काफी इमोशनल हो गया है। किसी को पता नहीं है कि ईशान हॉस्टल रूम में सवि के साथ था। हालांकि, सुरेखा को जब भी पता चला तो वह काफी गुस्सा हो गई है। सुरेखा यह सोच रही है कि सवि कहीं ईशान को अपनी बातों में ना फंसा ले और उससे शादी न कर ले क्योंकि वह वेल सेटल है और इसी वजह से सवि के इरादों पर संदेह किया जा रहा है।

ईशान और सवि की शादी

आने वाले एपिसोड में जमकर कहानी घूमने वाली है और यह दिखाया जाएगा कि सुरेखा सवि से उसके मन की बात जानने की कोशिश करेगी। वो उसे यह बताएगी कि ईशान शादी कर रहा है और यह जानकर वह काफी खुश हो जाएगी। उसके बाद ईशान और सवि इसमें टकराएंगे जहां वह बताएगी कि सुरेखा उससे मिलने आई थी। अब ईशान सोच में पड़ जाएगा की आखिरी मुलाकात ये क्यों हुई थी। यह भी बताया जा रहा है कि ईशान और सवि एक दूसरे से शादी कर लेंगे।

ईशान का सवि को कॉल

आने वाला एपिसोड में कॉन्फ्रेंस रूम में ईशान सवि को टाइम टेबल पकड़ाएगा। जिस पर सवि रहेगी कि यह इतना टफ क्यों है ईशान जवाब देगा कि यूपीएससी में टॉप करने के लिए यह सब करना होगा और वह उसे पिछले पेपर देखने के लिए कहता है। 1 दिन में कैसे तैयारी करेगी इस बात से सवि काफी परेशान रहती है लेकिन इंसान उसे समझाना है कि अगर वह समय को मेंटेन करके चलेगी तो सब कुछ कर सकती है। उसके बाद वह उसे फोन करके उठाता है और बोलता है कि 6 घंटे में उसकी परीक्षा है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...