GHKKPM Update: गुम है किसी के प्यार में स्टार प्लस का सबसे चर्चित शो है जिसमें दिखाए जाने वाले ट्विस्ट और टर्न हमेशा ही दर्शकों को बांधे रखते हैं। भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा का ये शो अपने लीप वाले एपिसोड के बाद से टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। आने वाले एपिसोड में कहानी में कई मोड़ आने वाले हैं जो दर्शकों को हैरान कर देंगे।
बीते दिनों दिखाया गया कि सभी डिबेट प्रतियोगिता जीत लेती है और ईशान अपनी मां को सबके सामने भगोड़ी कहकर पहचानने से इंकार कर देता है। हालांकि, एपिसोड में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होने वाले हैं आगे और भी ड्रामा होने वाला है।
GHKKPM Update-ईशान का होगा एक्सीडेंट
आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा ईशान के दिमाग में ईशा की बातें घूमेगी और उसे बार-बार उसकी छवि दिखाई देगी। इस वजह से वह अपने ड्राइविंग पर फोकस नहीं कर पाएगा और सामने से आ रहे ट्रक से बचने के लिए अचानक ब्रेक मारने की कोशिश करते हुए उसकी कार पेड़ से टकरा जाएगी।
रास्ते में फंसेगी सवि
इधर सवि की बस रास्ते में खराब हो जाएगी और दूसरी तरफ लड़के वाले उसे देखने के लिए घर पर आ पहुंचेंगे। सवि को मौके पर ना पहुंचता देख हरिणी पहले उसके ब्यूटी पार्लर जाने का बहाना बनाएगी लेकिन बाद में उसे अश्विनी के साथ मिलकर मजबूरी में सच बताना पड़ेगा। इधर सवि ऑटो लेकर जैसे तैसे घर पहुंचने की कोशिश करेगी। उधर देर होती देख लड़के वाले सवाल करने लगेंगे कि अगर लड़की संस्कारी है तो अभी तक आए क्यों नहीं।
सवि का चिकनी चमेली डांस
एंटरटेनमेंट का तड़का यहीं पर खत्म नहीं होगा। जैसे तैसे देर से घर पहुंची सवि तैयार होकर लड़के वालों के सामने पहुंचेगी और लड़के की मां उसे चलकर दिखाने को कहेगी। इतना ही नहीं उसके बाल भी खींचेगी। यह सब देख कर उसे गुस्सा आ जाएगा। लड़के की मां जब सवि से पूछेगी कि क्या उसे गाना आता है तो वह जवाब देगी कि उसे डांस आता है और वह चिकनी चमेली पर डांस कर सबके होश उड़ा देगी।