Sonam Kapoor Home: सोनम कपूर आहूजा बॉलीवुड की फेमस ऐक्ट्रेस में से एक है जो अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में रह रही थी। अब उन्होंने अपने पति और 1 साल के बेटे वायु के साथ मुंबई में शिफ्ट होने का फैसला किया है जिसके लिए उन्होंने मुंबई में घर खरीदा है और नवमी के शुभ दिन पर यहां शिफ्ट हुई। सोनम ने अपने नए अपार्टमेंट की फोटोज शेयर की जो एक घर से ज्यादा महल लग रहा है।
शेयर की नए घर की तस्वीरें
सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर नए घर की पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने पिंक क्लर पर गोल्डन कढ़ाई वाला सूट पहना था जिसे उन्होंने बेंगल और झुमको के साथ स्टाइल किया था। जिसे हेयर ब्रीड से लुक को कम्प्लीट किया है। जिसमें उनकी तस्वीर में ऐक्ट्रेस जिस कुर्सी पर बैठी है जो रेट्रो लुक दे रही है। उनकी घर की दीवारों से एशियंट इंडियन कारीगरी की वाइब आ रही है।
वायु के नामकरण में टोका था पंडितजी को
सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वायु के नामकरण के दोरान जब पंडित जी उसे शहद चटा रहे थे, तब सोनम ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था और इसकी जगह एप्पल प्यूरी दिलवाई थी। क्योंकि उन्होंने एक बच्चों को पालने वाली किताब मे पढ़ा था कि एक साल से कम उम्र के बच्चों को शहद देना उनकी हेल्थ पर बुरा असर डालता है। जो लोग नहीं जानते कि शहद में क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम होता है जो बच्चे में बोटुलिज़्म नाम एक डेंजर बीमारी का कारण बन सकता है।
