Summary: नेहा कक्कड़ ने किया ब्रेक ऐलान, प्राइवेसी की अपील और सोशल मीडिया पर हलचल
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए फैंस को चौंका दिया। उन्होंने जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से ब्रेक लेने की बात कही और प्राइवेसी की अपील की। नेहा की ये भावुक पोस्ट कुछ ही मिनटों में डिलीट हो गई, लेकिन स्क्रीनशॉट्स वायरल हो गए।
Neha Kakkar Viral Post: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ हमेशा अपने हिट गानों और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से फैंस के बीच चर्चित रहती हैं, लेकिन अब नेहा किसी गाने की वजह से नहीं, बल्कि अपने एक इमोशनल पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ भावुक स्टोरीज शेयर कीं और फिर अचानक उन्हें डिलीट कर दिया, जिससे उनके फैंस में चिंता और कन्फ्यूजन का माहौल पैदा हो गया। इस ब्रेक में उनके रिश्ते और कामकाजी जिम्मेदारियां दोनों शामिल हैं।
नेहा कक्कड़ की पोस्ट ने मचाई हलचल

दरअसल, नेहा कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जिंदगी में बड़े बदलाव और हर चीज से ब्रेक लेने की बात कही थी। उनकी पहली स्टोरी ने फैंस को चौंका दिया। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘अब जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और अभी मैं जिन भी चीजों के बारे में सोच सकती हूं, उन सबसे ब्रेक लेने का समय है। पक्का नहीं पता कि मैं वापस आऊंगी या नहीं। धन्यवाद’। हालांकि नेहा ने इसके पीछे की वजह का जिक्र नहीं किया। उनके इस पोस्ट को देखकर फैंस घबरा गए और तरह-तरह के कयास लगाने लगे।
नेहा कक्कर ने की प्राइवेसी की अपील
नेहा ने अपनी दूसरी स्टोरी में मीडिया और फैंस से खास अपील की, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस समय कोई भी उन्हें फिल्म या फोटोग्राफ न करे। नेहा ने लिखा कि वह शांति से और बिना कैमरों की टेंशन के जीना चाहती हैं। उन्होंने पैपराजी और फैंस से रिक्वेस्ट की कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें। हालांकि, ये स्टोरी कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दी गई, लेकिन फैंस ने स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। ये पोस्ट जल्दी ही वायरल हो गई और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई।
सोशल मीडिया ने ‘कैंडी शॉप’ को किया ट्रोल
हालांकि, नेहा ने अपने इस फैसले के पीछे कोई ऑफिशियल वजह नहीं बताई है, लेकिन कई लोग सोच रहे हैं कि यह उनके नए गाने “कैंडी शॉप” को मिले बुरे रेस्पॉन्स की वजह से हो सकता है। यह गाना 15 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ हुआ था और इसमें नेहा ने अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ काम किया था। गाने को सोशल मीडिया पर बहुत नेगेटिव रिएक्शन मिला। लोगों ने गाने की कोरियोग्राफी को अजीब कहा और नेहा और टोनी की जोड़ी पर आरोप लगाया कि उन्होंने इंटरनेशनल के-पॉप स्टाइल की नकल ठीक से नहीं की।
रियलिटी शो से हिट गानों तक
नेहा कक्कड़ सिंगिंग इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। साल 2005 में उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के दूसरे सीज़न में हिस्सा लिया, जिससे उन्हें पहचान मिली। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘मीराबाई नॉट आउट’ में कोरस सिंगर के तौर पर डेब्यू किया, लेकिन असली पहचान उन्हें 2012 में फिल्म ‘कॉकटेल’ के गाने ‘सेकंड हैंड जवानी’ से मिली। इसके बाद ‘यारियां’ का ‘सनी सनी’ और फिल्म ‘क्वीन’ का सुपरहिट गाना ‘लंदन ठुमकदा’ जैसे पार्टी एंथम्स ने उन्हें हर घर में मशहूर बना दिया। नेहा ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया और इंडियन आइडल जैसे टीवी रियलिटी शोज में जज की भूमिका भी निभाई।
