क्या सच में नेहा कक्कड़ हुईं गिरफ़्तार, सच्चाई जानने के लिए पढ़ें ये खबर: Neha Kakkad Arrest
सोशल मीडिया पर नेहा की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर पता चल रहा है कि वो गिरफ़्तार हो गई हैं। हालाँकि, विस्तार से जाँच-पड़ताल करने पर पता चला है कि यह खबर ग़लत है।
Neha Kakkar Arrest: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इस समय चर्चा में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर नेहा की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर पता चल रहा है कि वो गिरफ़्तार हो गई हैं। खबर आ रही थी कि जानी-मानी सिंगर को एक ट्रेडिंग घोटाले के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया है और उनका करियर खत्म हो गया है। हालाँकि, विस्तार से जाँच-पड़ताल करने पर पता चला है कि यह खबर ग़लत है। सिंगर की इमेज ख़राब करने के लिए इस तरह की तस्वीर को वायरल किया गया था। चलिए इस खबर में हम आपको पूरी सच्चाई बताते हैं।
मॉर्फ की गई तस्वीर

नेहा कक्कड़ की तस्वीर शेयर करने के साथ ही लिखा गया है कि उनका करियर खत्म हो गया है। ये तस्वीरें इस कैप्शन के साथ वायरल हुईं, ‘नेहा कक्कड़ के करियर का दुखद अंत! इस वायरल तस्वीर में नेहा रोती हुई दिखाई दे रही हैं और एक पुलिस इंस्पेक्टर उन्हें खींचकर ले जाते दिख रहे थे। उनके हाथों में हथकड़ी लगी हुई दिखायी दे रही है। लेकिन, सोशल मीडिया पर नजर आ रहीं ये सारी तस्वीरें झूठी हैं। सच्चाई यह है कि सिंगर इस तरह के किसी भी स्कैम में शामिल नहीं हैं। यह सब उनकी इमेज ख़राब करने के लिए किया जा रहा था।
इन नक़ली तस्वीरों को एआई या फोटोशॉप की मदद से बनाया गया है। एक प्लान के तहत ये तस्वीरें एक लिंक के साथ वायरल की गई हैं, जिसमें नेहा के नाम पर ‘एमारलाडो’ का प्रचार करने वाला एक फ़र्जी इंटरव्यू है। सच्चाई यह है कि इन तस्वीरों में दिख रही महिला कोई और है और उनका चेहरा नेहा के चेहरे से मॉर्फ किया गया है।
एआई का हो रहा ग़लत उपयोग
यह पहली बार नहीं है जब एआई की मदद से इस तरह की कोशिश की गई है। पिछले कुछ समय से कई बार मशहूर हस्तियों को एआई या डीपफेक तकनीक की मदद से से नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले, अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह जैसे सेलिब्रिटी के नाम का इस्तेमाल लोगों को निवेश घोटाले वाली वेबसाइट पर खींचने के लिए किया गया था।
फ़ेंस की प्रतिक्रिया
यह खबर देखने के बाद उनके फ़ेंस काफ़ी दुखी थे, उनके लिए इस बात पर यक़ीन करना आसान नहीं। था। हालाँकि सच्चाई जाने के बाद सभी जगह ख़ुशी का माहौल बन गया। हालाँकि, अभी तक सभी को नेहा कक्कड़ की तरह से कोई रिप्लाई आने का इंतज़ार है।
नेहा कक्कड़ के पॉपुलर सॉन्ग्स

नेहा कक्कड़ ने कुछ सबसे लोकप्रिय गाने हैं- ‘सेकेंड हैंड जवानी’, ‘सनी सनी’, ‘लंदन ठुमकदा’, ‘कर गई चुल्ल’, ‘काला चश्मा’ और ‘गर्मी’। वह इंडियन आइडल और सुपरस्टार सिंगर जैसे शो की जज भी रह चुकी हैं। नेहा ने बॉलीवुड में बतौर कोरस सिंगर फिल्म मीराबाई, नॉट आउट से डेब्यू किया था। साल 2020 में नेहा ने सिंगर रोहनप्रीत सिंह से दिल्ली में शादी की। चार साल बाद 2024 में उनके तलाक की अफवाहों ने सभी को चौंका दिया था। बाद में रोहनप्रीत ने रूमर्स पर बात की और कहा कि यह सब अफवाह है।
