Summary: गौरव खन्ना ने यूट्यूब चैनल किया लॉन्च, कहा मुझे कर देना माफ
बिग बॉस 19 जीतने के बाद गौरव खन्ना ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, लेकिन कुछ ही समय बाद यह गायब हो गया। चैनल के गायब होने के कारण को लेकर गौरव या यूट्यूब की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है।
Gaurav Khanna YouTube Channel: बिग बॉस 19 जीतने के बाद गौरव खन्ना लगातार चर्चा में बने हुए हैं। शो के दौरान अपनी सादगी और साफ सोच से दर्शकों का दिल जीतने वाले गौरव ने ट्रॉफी जीतने के कुछ ही दिनों बाद एक नई शुरुआत की। मंगलवार को उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी। उन्होंने अपने चैनल का नाम खन्ना का खानदान रखा है और इसका लिंक भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई, क्योंकि कुछ ही समय बाद यह चैनल गायब हो गया।
गौरव खन्ना का नया यूट्यूब चैनल ‘खन्ना का खानदान’
गौरव खन्ना ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को यह खुशखबरी दी की उन्होंने अपना नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है, जिसका नाम उन्होंने खन्ना का खानदान रखा है। गौरव के इस कदम से उनके फैंस बेहद खुश हुए। लेकिन कुछ घंटों बाद ही जब लोगों ने लिंक पर क्लिक करना शुरू किया तो पता चला कि लिंक तो काम ही नहीं कर रहा है। लिंक पर क्लिक करने पर मैसेज आने लगा कि यह यूट्यूब वीडियो उपलब्ध नहीं है और इससे जुड़ा अकाउंट बंद कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़
गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल लॉन्च होते ही बंद हो गया। इससे सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई। क्या गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल सच में बंद हो गया? अगर हां, तो आखिर क्यों? इस पूरे मामले पर अभी तक न तो गौरव की तरफ से और न ही यूट्यूब की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने आया है।
कुछ यूजर्स का मानना है कि जब किसी नए चैनल पर अचानक सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़ते हैं, तो कभी-कभी यूट्यूब की ओर से यह एक टेम्परेरी टेक्निकल इश्यू हो सकता है। ऐसे मामलों में मेल करने पर चैनल दोबारा एक्टिव हो जाता है। हालांकि, अभी तक इस बारे में किसी भी तरह की कन्फॉर्मेशन नहीं आई है।
गौरव खन्ना का पहला यूट्यूब वीडियो
गौरव खन्ना के पहले यूट्यूब वीडियो पर वह अपने जाने-पहचाने शांत और सादे अंदाज में नजर आए। यह वीडियो किसी भारी एडिटिंग या दिखावे से भरा नहीं था, बल्कि वन टू वन बातचीत जैसा था। उन्होंने अपनी पढ़ाई, करियर और इंडस्ट्री में अब तक के सफर के बारे में खुलकर बात की। “अनुपमा” और “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ” जैसे शोज़ का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे हर अनुभव ने उन्हें कुछ न कुछ सिखाया है।
फैंस के साथ प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी की मांग पर शुरू किया यूट्यूब चैनल
गौरव ने यह भी कहा कि फैंस की लगातार मांग के बाद ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने का फैसला किया। गौरव खन्ना ने शो के दौरान मिले सपोर्ट के लिए प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी का खास तौर पर धन्यवाद किया और कहा कि इन्हीं दोनों ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खुद माना कि उन्हें आज भी यकीन नहीं हो रहा कि यह उनका पहला यूट्यूब वीडियो है। बिग बॉस 19 के अनुभव को याद करते हुए गौरव ने बताया कि उन्होंने पहले ही दिन खुद से वादा किया था कि वह गाली-गलौज, बॉडी शेमिंग और बेवजह के झगड़ों से दूर रहेंगे।
फैंस को कहा थैंक यू
गौरव ने साफ शब्दों में कहा कि वह डिजिटल दुनिया में नए हैं और अगर उनसे कोई गलती हो जाए, तो उसके लिए वह पहले से ही माफी मांगते हैं। इसके अलावा गौरव ने शो के होस्ट सलमान खान की भी जमकर तारीफ की। वीडियो के अंत में गौरव खन्ना ने अपने फैंस का दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने माना कि कुछ लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना उनकी कमजोरी रही है, लेकिन वह इस पर काम कर रहे हैं।
