BIGG Boss 19 Gaurav Khanna shed tears upon hearing his wife name user said cheap Shalin Bhanot
BIGG Boss 19 Gaurav Khanna shed tears upon hearing his wife name user said cheap Shalin Bhanot

Overview: गौरव खन्ना ने बीवी का नाम सुनते ही बहाए आंसू

फिनाले से ठीक पहले, घर में मीडिया का आना एक परंपरा रही है। इस बार गौरव खन्ना उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों के घेरे में आ गए।

Gaurav Khanna Trolled for Crying on Name of Wife: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने पीक पर पहुंच चुका है और इस सप्ताह, 7 दिसंबर 2025, रविवार को इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है। खबरों के मुताबिक, मालती चाहर का मिड-वीक एविक्शन होने की संभावना है, जिसके बाद टॉप 5 फाइनलिस्ट के रूप में गौरव खन्ना, अमल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट घर में बचेंगे। फिनाले से ठीक पहले, घर में मीडिया का आना एक परंपरा रही है, जहां तीखे और चुभने वाले सवाल पूछे जाते हैं और इस बार गौरव खन्ना उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों के घेरे में आ गए।

बच्चे के सवाल पर रो पड़े गौरव खन्ना

गौरव खन्ना की शादीशुदा जिंदगी और बच्चे न होने के फैसले से जुड़े सवालों ने उन्हें इतना भावुक कर दिया कि वह सबके सामने रो पड़े। उन्होंने भरे गले से मीडिया को जवाब दिया कि वह अपनी पत्नी की हर बात मानेंगे, चाहे वह बच्चा न करने का फैसला ही क्यों न हो। उनका यह भावुक पल जहां कुछ फैंस को छू गया, वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का एक बड़ा वर्ग इसे ‘सिम्पैथी कार्ड’ कहकर खारिज कर रहा है। यूजर्स का कहना है कि गौरव फिनाले से ठीक पहले अपनी पत्नी के नाम पर भी खेल गए और दर्शकों की हमदर्दी बटोरने की कोशिश की।

बच्चे के सवाल पर छलक पड़े आंसू

कानपुर के रहने वाले अभिनेता गौरव खन्ना ने 2016 की शुरुआत में ही अभिनेत्री आकांक्षा चमोला के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था और उसी साल नवंबर में दोनों ने शादी कर ली। शादी के नौ साल बाद भी इस कपल ने बच्चा न करने का फैसला किया है, जिस पर गौरव पहले भी यह बात स्पष्ट कर चुके हैं कि यह उनकी पत्नी की इच्छा है। ‘फैमिली वीकेंड’ के दौरान जब आकांक्षा शो में आई थीं, तब उन्होंने भी इस फैसले का समर्थन किया था।

पत्नी की हर बात मानते हैं गौरव खन्ना

लेकिन जब एक पत्रकार ने इसी मुद्दे को उठाते हुए गौरव से पूछा कि जब वह पहले ही बच्चा न करने का फैसला कर चुके हैं, तो फिर उन्होंने शो में एक ज्योतिषी से इसके बारे में पूछकर क्या सहानुभूति बटोरने की कोशिश की थी? इस सीधे सवाल ने गौरव को तोड़ दिया। वह फफक कर रो पड़े और भावुक होकर जवाब दिया, “मैं हर वो बात मानूंगा, जो मेरी बीवी कहेगी। मैं उससे प्यार करता हूं। उसके लिए बच्चे नहीं हो रहे, तो भी चलेगा। उसको नहीं चाहिए।”

सोशल मीडिया का मिला-जुला रिएक्शन

गौरव के इस भावनात्मक रैवेये पर सोशल मीडिया पर लोगों की राय बटी हुई है। एक तरफ जहां कुछ लोग उनके अपनी पत्नी के प्रति समर्पण को सराह रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स इसे नाटक करार दे रहे हैं। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “गौरव को ऑस्कर मिलना चाहिए, शालीन भनोट की सस्ता कॉपी।” एक और यूजर ने तीखी टिप्पणी की, “अरे यार, गौरव ने सच में एक शो के लिए अपनी ही पत्नी को बेइज्जत किया। क्या सस्ता शालीन है। मालती ने भी देखा कि वह एक्टिंग कर रहा है। शर्म आनी चाहिए इस आदमी पर।”

यूजर्स ने की गौरव की टांग खिंचाई

यूजर्स का मानना है कि गौरव ने यह ड्रामा केवल हमदर्दी बटोरने और फिनाले की रेस में अपनी जगह मजबूत करने के लिए किया। इस ‘सिम्पैथी कार्ड’ की टाइमिंग को देखते हुए, यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या गौरव का यह भावनात्मक पल वाकई दिल से निकला था या फिर यह ‘बिग बॉस’ के घर में दर्शकों के वोट बटोरने की एक सोची-समझी रणनीति थी। फिनाले से पहले दर्शकों के बीच यह गरमागरम बहस जारी है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...