Summary: ब्लैक-गोल्ड ब्रोकेड लुक में कृति सेनन का देसी ग्लैम, तस्वीरों में देखें स्टाइल
बॉलीवुड की चमकती सितारों में कृति सेनन हमेशा अपने स्टाइल और ग्रेस के लिए पहचानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ब्लैक-गोल्डन ब्रोकेड आउटफिट में ऐसा स्टनिंग लुक पेश किया कि फैंस की निगाहें बस उन्हीं पर टिक गईं।
Kriti Sanon Traditional Outfit: बॉलीवुड की हसीनाएं वेस्टर्न ड्रेसेज़ में तो खूबसूरत लगती ही हैं, लेकिन ट्रेडिशनल आउटफिट में उनका अंदाज़ और भी ज्यादा चमक जाता है। इन्हीं में कृति सेनन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने हाल ही में ब्लैक और गोल्डन कलर का ब्रोकैड डिज़ाइन वाला एथनिक आउटफिट पहना, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लग रहा था। कृति का यह आउटफिट वेडिंग सीज़न के लिए एकदम परफेक्ट है, जिसे खासकर दुल्हन की बहन या कोई भी लड़की इस तरह के आउटफिट को आसानी से स्टाइल कर सकती है और फंक्शन में सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती है। मिनिमल ज्वेलरी, सटल मेकअप और ग्रेसफुल स्टाइलिंग के साथ यह लुक और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है। तो चलिए, जानते हैं कृति के इस लुक की खास बातें।
ब्रोकेड आउटफिट में कमाल लग रही हैं कृति

कृति ने अपने लुक के लिए एक ब्लैक-गोल्ड कुर्ता सेट चुना, जिसमें गोल्ड और सिल्वर ब्रोकेड का शानदार पैटर्न पूरे आउटफिट को रिच और रॉयल फील देता है। स्ट्रेट और आरामदायक सिल्हूट वाला यह कुर्ता फ्रंट पर मौजूद मेटैलिक वूवन डिज़ाइन की वजह से काफी आकर्षक लगता है। इसकी चौड़ी स्लीव्स और स्लीक नेकलाइन इसे मॉडर्न और सॉफ्ट एलिगेंस का परफेक्ट टच देती हैं। इसके साथ पहनी गई मैचिंग ब्रोकेड पैंट्स इस एथनिक सेट को फेस्टिव, ग्रेसफुल और पूरी तरह स्टाइल-रेडी बना देती हैं।
एक्सेसरीज ने आउटफिट को बनाया खास

कृति ने अपने एथनिक लुक को एक्सेसरीज के साथ बेहद खूबसूरती से बैलेंस किया है। बड़े और स्कल्प्टेड स्टेटमेंट ईयर-कफ उनके लुक का सबसे खास हिस्सा हैं, जो आउटफिट के मेटैलिक टोन से बिल्कुल मेल खाते हैं और चेहरे को एक मॉडर्न, ग्लैम टच देते हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक-सिल्वर पोटली बैग कैरी किया है, जो ब्रोकेड पैटर्न के साथ शानदार तरह से कोऑर्डिनेट होकर पूरे लुक में रिचनेस जोड़ता है। वहीं मेटैलिक एंब्रॉयडर्ड जुत्ती उनके आउटफिट में ट्रेडिशनल ग्रेस लाते हुए लुक को ओवरशैडो किए बिना एक कंप्लीट और एलीगेंट फिनिश देती है।
ट्रेडिशनल लुक में कृति का परफेक्ट हेयर और मेकअप
कृति ने अपने लुक को मिनिमल और एलिगेंट मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ पूरी तरह बैलेंस किया है। उनके बाल स्लीक हाफ-टाई स्टाइल में सेट किए गए हैं, जो साफ-सुथरे और मॉडर्न लुक को परफेक्टली कंप्लीमेंट करते हैं। मेकअप में उन्होंने पीची वॉर्म आईशैडो, नेचुरल आईलाइनर, सॉफ्ट फ्लश्ड चीक और न्यूड लिप्स का इस्तेमाल किया है, जिससे उनका चेहरा नैचुरल और फ्रेश दिखता है और वहीं आउटफिट का शानदार ब्रोकेड और स्टेटमेंट ज्वेलरी पूरी तरह फोकस में रहती है।
कृति सेनन प्रोफेशनल लाइफ
अगर प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’, जिसमें उनके साथ धनुष भी नजर आने वाले हैं, आज 28 नवंबर को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। यह एक इंटेंस लव स्टोरी बेस्ड मूवी है। इसके अलावा वह ‘कॉकटेल’ जैसी सुपरहिट फिल्म की सीक्वल में भी नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।
