Summary: सीएम फडणवीस के साथ इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने दोहराया 2019 वाला आम सवाल

FICCI FRAMES 2025 इवेंट में अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत के दौरान हल्के-फुल्के अंदाज़ में संतरे खाने को लेकर सवाल पूछा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अक्षय ने खुद के 2019 के उस इंटरव्यू का भी मजाक उड़ाया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से आम खाने पर सवाल किया था।

Akshay and Maharashtra CM: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सिर्फ एक बढ़िया एक्टर ही नहीं, बल्कि अपनी मजेदार बातों और ह्यूमरस अंदाज के लिए भी फ़ेमस हैं। हाल ही में मुंबई में हुए FICCI FRAMES 2025 इवेंट में अक्षय ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मंच पर हों या स्क्रीन पर, वह दर्शकों का दिल जीतना बखूबी जानते हैं। इस इवेंट में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की, और बातों-बातों में कुछ ऐसा कह दिया कि वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पूछ लिया कि उन्हें संतरे किस तरह से खाना पसंद है। 

इस इवेंट में अक्षय कुमार ने सीएम से बातचीत की शुरुआत बड़े ही मजेदार अंदाज में की। उन्होंने कहा कि यह दूसरा मौका है जब उन्हें किसी नेता का इंटरव्यू करने का मौका मिल रहा है। पहला मौका था साल 2019 में, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था। उस इंटरव्यू की सबसे चर्चित बात थी जब अक्षय ने पीएम मोदी से आम खाने के तरीके पर सवाल किया था। उस वक्त सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। लेकिन इस बार अक्षय ने उसी ट्रोलिंग का जिक्र करते हुए हंसते-हंसते कहा,  “लोगों ने मजाक उड़ाया था, लेकिन सर, मैं नहीं सुधरूंगा।”

अब बारी थी उस मजेदार सवाल की, जिसने फिर सोशल मीडिया पर लोगों को मुस्कुराने का मौका दे दिया। अक्षय कुमार ने देवेंद्र फडणवीस से पूछा, “आप नागपुर से हैं, और नागपुर संतरे के लिए मशहूर है। तो मैं जानना चाहता हूं कि आपको संतरे अच्छे लगते हैं?” जब मुख्यमंत्री ने हां में जवाब दिया, तो एक्टर ने आगे पूछा कि क्या उन्हें पूरा संतरा खाना पसंद है या जूस बनाकर। फिर अक्षय ने आगे कहा, “मैं आपको एक और तरीका बताता हूं, आप संतरे को बिना छीले आधा काट लें, थोड़ा नमक छिड़कें और आम की तरह खाएं। उन्होंने बताया कि सिर्फ नागपुर के लोग ही संतरे खाने के इस तरीके के बारे में जानते हैं।”

यह पूरी बातचीत हल्के-फुल्के अंदाज में थी, लेकिन इसने एक बार फिर अक्षय कुमार के ह्यूमर स्टाइल और स्टेज पर कम्फर्ट को सामने ला दिया।

इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने कहा कि अक्षय ने फिर वही अंदाज अपनाया, लेकिन इस बार और मजेदार तरीके से। ट्रोल्स को भी जवाब देने का उनका यह तरीका काफी स्मार्ट लगा। 

जहां एक ओर अक्षय कुमार का यह मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, वहीं फिल्मों में भी वह उतने ही एक्टिव हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘हैवान’ में वह सैफ अली खान और सैयामी खेर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा ‘भूत बंगला’ और ‘वेलकम टू जंगल’ जैसी फिल्में भी लाइन में हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...