ऐसा अक्सर होता है कि एक पैरेंट अपने बच्चों को जो चीज अलाउड करता है वह दूसरा पैरेंट अवायड करता हो। दो पैरेंटस के विचार मेल खाते हो ऐसा जरूरी तो नही है। कई पैरेंटस बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट हो जाते हैं तो कई पैरेंटस अपने बच्चों को सब कुछ अलाउ कर के नरम प्रवृत्ति के हो जाते हैं। ऐसे में स्ट्रिक्ट पैरेंटस को लगता है कि वो अपने बच्चों के साथ कुछ ज्यादा ही क्रूर है। परंतु ऐसा नही है सभी के बच्चे एक समान नहीं होते हैं। कुछ बच्चों को अच्छा इंसान बनाने के लिए माता पिता को सख्त रवैया अपनान ही पडता है। इस का मतलब यह नही है कि वह अच्छे पैरेंट्स नही है। जाहिर है आप एक 5 साल के बच्चे को लडाई व मार धाड वाली फिल्में व गेम नहीं देखने दोगे क्योंकि इन को देख कर उस में भी कुछ गुण ऐसे ही आजाएंगे। आप इस तरह की स्टिकी सिचुएशन से बचने के लिए क्या कर सकते हैं? 

ऐसी स्टिकी सिचुएशन से निकलने के लिए 3 टिप्स 

1. पूछिए, अंदाजे मत लगाइए : आप दूसरे पैरेंट्स से पहले ही पूछ लीजिए कि वह अपने बच्चे को क्या क्या अलाऊ करता है क्योधकि एक छोटे बच्चे को हम किसी भी तरह की हिंसक चीज नही देखने दे सकते परंतु कुछ पैरेंटस अपने बच्चों को ऐसे गेम्स खेलने देते हैं तो यदि आप के बच्चे उनके घर जाएंगे तो हो सकता है वो उन के बच्चों की देखा देखी करे। इसलिए आप उन से पहले ही पूछ लें। यदि हो सके तो फिर अपने बच्चों को उन के घर न जाने दें या फिर गलत चीजें देखने से मना कर दें।

2. जो आप के बच्चे देखते हैं वही देखिए : जो चीज आप के बच्चे देखते हैं उन का सीधा असर उन के दिमाग पर पडता है। यदि वह गलत चीजें देखेंगे तो गलत ही सीखेंगे। इस लिए जब आप के बच्चे टी वी या कोई शो देखते हैं तो उन के साथ बैठ कर देखें। कई बार बच्चों को यह बिलकुल भी पसंद नही होता है कि उन के पैरेंटस भी उन के साथ देख रहे हैं। यदि ऐसा है तो आप पहले से ही उस चीज को देख कर अप्रूव कर दो जो आप के बच्चे देखना चाहते हैं। 

3. अपने बच्चों की नजरों में खुद को ऐक्सप्लेन करें : यदि आप के बच्चे आप से किसी बात के कारण नाराज हैं तो उन्हें समझाइए। उन के सामने खुद को ऐक्सप्लेन कीजिए ताकि वह आप को गलत न समझें। जैसे यदि आप किसी पार्टी में जाना कैंसल कर देते हैं क्योंकि वह पार्टी आप के द्वारा सैट किए किसी नियम का उल्लंघन कर रही है तो अपने बच्चे को समझाइए कि आप ने जाना क्यों कैंसिल किया। उस में क्या जोखिम हो सकते थे व क्या क्या गलत प्रभाव बच्चे पर पड सकता था। 

यह भी पढ़ें-

10 ऐसी चीजें जिन को साफ करना आप भूल रहे हैं 

अमेजाॅन से खरीदिए ईको-फ्रैंडली वस्तुएं