सुपर हॉट तेलुगु एक्ट्रेस कृति शेट्टी के बेस्ट साड़ी लुक्स देख, हार बैठेंगे दिल: Krithi Shetty Saree Looks
Krithi Shetty Saree Looks

Krithi Shetty Saree Looks: 2021 में तेलुगु फिल्म उप्पेना से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कृति शेट्टी वॉरियर और श्याम सिंघा रॉय जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली यंग तेलुगु एक्ट्रेस कृति शेट्टी ऐक्टिंग के साथ-साथ अपनी ब्यूटी और स्टाइलिश अंदाज के लिए भी पसंद की जाती हैं। एक्ट्रेस कृति शेट्टी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स शेयर करती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कृति के वार्डरोब से बेस्ट एथेनिक साड़ी लुक्स लेकर आए हैं। जिन्हें देख आप भी आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Also read: फेस्टिव सीजन में ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ करें ये हेयर स्टाइल ट्राई: Festival Ready Hair Styles

कृति शेट्टी के एथेनिक साड़ी लुक्स से लें ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट इंस्पिरेशन: Krithi Shetty Best Saree Looks

परफेक्ट कॉटन प्रिंटेड साड़ी लुक

इस लुक में एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने व्हाइट और ब्लू कांबिनेशन की बेहद खूबसूरत कॉटन प्रिंटेड साड़ी को स्टाइलिश मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया है। कृति का ये लुक स्प्रिंग सीजन के स्पेशल इवेंट्स के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। आप भी किसी हल्की फुल्की स्टाइलिश साड़ी की तलाश में हैं, तो कृति का ये लुक न्यूड मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की प्रिंटेड साड़ियां आजकल मार्केट में ट्रेंड कर रही हैं और आसानी से उपलब्ध हैं।

बेहद खूबसूरत है गुलाबी बनारसी साड़ी

इस लुक में एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने बेहद खूबसूरत मैजेंटा पिंक बनारसी साड़ी को स्टाइलिश स्लीव लेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। कृति ने बनारसी साड़ी को ट्रेडिशनल गोल्डन ज्वेलरी जैसे गोल्डन झुमके और गोल्डन नेकलेस के साथ एक्सेसराइज किया है। कृति ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए सटल मेकअप बेस और पिंक न्यूड लिप्स के साथ बालों को सॉफ्ट कर्ल लुक दिया है। आप भी कृति का ये लुक छोटी बिंदी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

खास इवेंट के लिए परफेक्ट शाइनी ब्लू साड़ी

एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत शाइनी ब्लू साड़ी को मैचिंग स्लीव लेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस खास साड़ी पर मिनिमल सिल्वर वर्क काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रहा है। जिसे आप किसी भी खास इवेंट जैसे कॉकटेल पार्टी या शादी फंक्शन पर ट्राई कर सकती हैं। कृति ने इस साड़ी लुक को डायमंड नेकपीस, ब्रेसलेट और इयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया है। आप भी कृति के इस बेहद खूबसूरत लुक को ओपन हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

लेमन येलो शिफॉन साड़ी लुक

लाइट वेट प्लेन शिफॉन साड़ियां लंबे अरसे से एक्ट्रेसेज की पहली पसंद रही हैं। इस लुक में एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने बेहद खूबसूरत लेमन येलो कलर की शिफॉन साड़ी को सिल्वर व्हाइट ब्लाउज के साथ कैरी किया है। कृती शेट्टी इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने हैवी झुमके और मैचिंग ब्रेसलेट के साथ स्टाइल किया है। आप भी कृति की तरह खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आने के लिए डे इवेंट्स पर उनका लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

सटल लुक इन आइवरी ऑर्गेंजा साड़ी

एक्ट्रेस कृती शेट्टी अपने साड़ी लुक्स को लाइट मेकअप, परफेक्ट हेयर स्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ एक्सेसराइज करती नजर आती हैं। इस लुक में कृति ने बेहद खूबसूरत आइवरी ऑर्गेंजा साड़ी को यूनिक स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी किया है। जो फैमिली फंक्शंस के साथ फॉर्मल इवेंट्स पर भी स्टाइल किया जा सकता है। कृति ने इस साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए मैसी बन हेयर स्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी को कैरी किया है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...