सुमोना चक्रवर्ती के प्रिंटेड साड़ी लुक: Printed Saree Look
Sumona's Printed Saree Look

Printed Saree Look: सुमोना चक्रवर्ती को कौन नहीं जानता। उन्होंने बड़े अच्छे लगते है सीज़न 1 में राम की बहन नताशा कपूर की भूमिका और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में भी अपने अभिनय से सबको आकर्षित किया है।  यही नहीं बर्फी, किक, जमाई राजा और कसम से जैसे कुछ सीरियल और मूवी में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ प्रिंटेड साड़ी पिक्चर्स शेयर की हैं। आइए उन पर नजर डालें-

शिफॉन साड़ी

सुमोना प्रिंटेड शिफॉन साड़ी और कट स्लीव नियॉन पिंक कलर के ब्लाउज में बहुत हॉट लग रही हैं।

फ्लोरल प्रिंट

येलो कलर का फ्लोरल प्रिंट सफेद शिफॉन साड़ी की लुक को चार चांद लगा रहा है। साथ में सुमोना ने गहरे पीले रंग का ब्लाउज पहना हुआ है।

कांजीवरम साड़ी

लाल रंग की कांजीवरम साड़ी और आधी आस्तीन का ब्लाउज सुमोना के देसी लुक को इनहैंस कर रहा है।

चिकन लखनवी साड़ी

सफेद रंग की चिकन लखनवी साड़ी और ग्रीन कलर का प्रिंट का मोटिफ प्रिंप ब्लाउज सुमोना को खूबसूरत लुक प्रदान कर रहा है।

एम्ब्राइडरी बार्डर

क्रीम रंग की सिल्क साड़ी, एम्ब्राइडरी बार्डर गहरे नीले रंग की पट्टी के साथ और वैसा ही नीले रंग का स्लीवलेस ब्लाउज सुमोना की बंगाली देसी गर्ल की लुक को बढ़ा रहा है।

इन खूबसूरत प्रिंटेड साड़ियों में अभिनेत्री वास्तव में काफी खूबसूरत लग रही है। आज उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 1.2M फॉलोअर्स हैं और वह अपने ग्लैमरस और सुंदर लुक सेसब को आकर्षित करती हैं।

मेरा नाम वामिका है, और मैं पिछले पाँच वर्षों से हिंदी डिजिटल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, रिश्तों की जटिलताएं, बच्चों की परवरिश, और सामाजिक बदलाव जैसे विषयों पर लेखन का अनुभव है। मेरी लेखनी...