शादी के बाद पहली राखी पर भाई को ऐसे करें खुश
अगर आप शादी के बाद अपने भाई को पहली बार राखी बांधने वाली हैं तो भाई के लिए कुछ स्पेशल जरूर प्लान करें, ताकि भाई को दूरियों का एहसास ना होI
First Rakhi After Marriage: शादी के बाद जीवन में कई नए रिश्ते जुड़ते हैं, लेकिन उन सभी रिश्तों में भाई-बहन का रिश्ता सबसे अनमोल और खास होता हैI शादी के बाद बहन भले ही अपने भाई से कई दिनों तक मिल नहीं पाती है, लेकिन इस रिश्ते की मिठास कभी कम नहीं होती हैI बहन अपने भाई से मिलने के लिए हमेशा उत्सुक रहती है, खासकर जब रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आने वाला होI इसलिए अगर आप शादी के बाद अपने भाई को पहली बार राखी बांधने वाली हैं तो भाई के लिए कुछ स्पेशल करना तो बनता है, ताकि भाई को दूरियों का एहसास ना हो और उसे अपनी बहन पहले जैसी ही लगेI
Also read: इस रक्षाबंधन भाई के लिए बनाएं अपने हाथों से राखी, जानिए 5 आसान तरीके
भाई के लिए खरीदें खास गिफ्ट

शादी से पहले रक्षाबंधन पर आप हमेशा अपने भाई से अपनी पसंदीदा गिफ्ट मांगती थीं, लेकिन शादी के बाद अब आप अपने भाई को स्पेशल फील करवाने के लिए उसकी पसंदीदा गिफ्ट लेकर जाएंI आपके भाई को क्या पसंद आएगा यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता है, इसलिए आप गिफ्ट खरीद कर भाई को सरप्राइज देंI
भाई के लिए बनाएं उनकी पसंदीदा डिश

शादी से पहले आप अपने भाई के लिए उनकी पसंदीदा डिश बना कर जरूर खिलाती होंगीI ऐसे में आपका भाई आपके हाथ का खाना बहुत मिस करता होगाI इसलिए आप रक्षाबंधन के खास मौके पर अपने भाई के लिए उनकी पसंदीदा डिश बनाकर खिलाएंI अगर आप बहुत कम समय के लिए मायके जा रही हैं तो आप अपने ससुराल से भी बना कर पैक करके भाई के लिए लेकर जा सकती हैं और भाई को सरप्राइज दे सकती हैंI यकीन मानिए इससे आपके भाई को बहुत ख़ुशी होगी और यह उनके लिए रक्षाबंधन का खास उपहार होगाI
भाई के साथ मूवी का प्लान बनाएं
रक्षाबंधन पर आप अपने भाई के साथ मूवी प्लान कर सकती हैं, इसके लिए आप पहले से ही मूवी टिकट बुक कर लें और भाई को घुमाने के बहाने लेकर जाएँ और दोनों साथ में फिल्म का आनंद लें और हाँ भाई को मूवी थिएटर में पॉपकॉर्न खिलाना ना भूलेंI
पर्सनलाइज्ड चीजों से सजाएँ राखी की थाली

शादी के बाद आप अपनी पहली राखी को सिंपल तरीके से बिलकुल भी सेलिब्रेट ना करें, इसे थोड़ा पर्सनलाइज्ड बनाएं, जिसमें आपका और भाई का प्यार दिखे और आप दोनों बता सकें कि आप एकदूसरे से कितना प्यार करते हैंI इसके लिए आप भाई के लिए पर्सनलाइज्ड राखी बनवाएं, जिसमें आप भाई का नाम लिखवा सकती हैं, या फिर फोटो डलवा सकती हैं और हाँ थाली में भाई की पसंदीदा मिठाई रखना जरूर रखेंI
भाई को शॉपिंग पर लेकर जाएँ

ऐसा नहीं है कि लड़कियों को ही शॉपिंग करना अच्छा लगता है, लड़के भी खुद के लिए शॉपिंग करना पसंद करते हैं, उन्हें भी फैशनेबल दिखना अच्छा लगता हैI इसलिए आप रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को शॉपिंग पर जेकर जाएँ और भाई को उनकी पसंदीदा चीजें पसंद करवा कर खरीदेंI इससे आप दोनों साथ समय भी बिता पाएंगे और साथ में शॉपिंग का मज़ा भी ले पाएंगेI
