राखी पर सिर्फ भाई क्यों, बहन भी इन 5 उपहारों से भाई को स्पेशल फील कराएं: Rakhi Gift for Brother
Rakhi Gift For Brother

रक्षाबंधन पर भाई को इन 5 उपहारों से करें खुश

अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि भाई को क्या गिफ्ट दें, तो आप इन 5 गिफ्ट आइडियाज से अपने भाई को स्पेशल फील करवा सकती हैंI

Rakhi Gift for Brother: भाई-बहन का रिश्ता बहुत ही खास होता हैI इस रिश्ते में प्यार भरी नोक-झोंक होती रहती है, लेकिन भाई-बहन के बीच का प्यार कभी कम नहीं होता हैI भाई-बहन एकदूसरे से कितना भी झगड़ लें पर एकदूसरे के बिना नहीं रह पाते हैंI इसलिए इस रक्षाबंधन आप अपने भाई को उपहार देकर एहसास कराएँ कि वह आपके लिए कितना स्पेशल हैI अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि भाई को क्या गिफ्ट दें, तो आप इन 5 गिफ्ट आइडियाज से अपने भाई को स्पेशल फील करवा सकती हैंI

Also read: राखी के रंग से बढ़ेगा भाई का भाग्य

Gift chocolates

चॉकलेट खाना हर किसी को पसंद होता हैI अगर आपका भाई आपसे छोटा है तो आप उसे चॉकलेट बॉक्स गिफ्ट कर सकती हैंI आप मार्केट में उपलब्ध चॉकलेट बॉक्स खरीद कर दे सकती हैंI चाहें तो अलग-अलग फ्लेवर वाली चॉकलेट्स खरीद कर एक पोटली में डाल कर भी गिफ्ट कर सकती हैंI इसमें थोड़ा पर्सनल टच डालने के लिए भाई के लिए एक प्यारा है मैसेज लिख कर भी डालेंI इस मैसेज में बताएं कि वह आपके लिए कितना खास है और हाँ भाई की शैतानियों के बारे में जिक्र करना ना भूलें, भाई को ये बहुत पसंद आएगाI

Gift a fitness watch

अगर आप चाहती हैं कि आपका भाई खुद को फिट रखे तो आप रक्षाबंधन पर भाई को फिटनेस वॉच दे सकती हैंI ये वॉच देखने में जितने स्टाइलिश लगते हैं उतने ही उपयोगी भी होते हैंI इन वॉच में हार्ट रेट, एक्टिविटी, समय पर सोने, खान-पान आदि का अलर्ट होता हैI इसके अलावा यह रोज की एक्टिविटी को स्टडी करके रोजाना रूटीन का टार्गेट भी तय करते हैंI आप चाहें तो भाई को एयरडॉप्स, ब्लूटूथ हेडफोन आदि भी गिफ्ट में दे सकती हैंI

Give a surprise with a gift card

अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप भाई को क्या गिफ्ट करें या आपको ऐसा लग रहा है कि पता नहीं आपकी पसंद की चीजें भाई को अच्छी लगेगी या नहीं, तो आप सिंपल सा गिफ्ट कार्ड दे सकती हैंI जी हाँ, आजकल सभी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स गिफ्ट कार्ड की सुविधा देने लगे हैंI आप आसानी से ये गिफ्ट कार्ड खरीद कर मैसेज के द्वारा अपने भाई को दे सकती हैं और आपका भाई इससे अपनी पसंद की चीजें खरीद सकता हैI गिफ्ट कार्ड सभी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर 500  रुपए से उपलब्ध हैI

Make your brother happy with a photo frame

अगर आपका बजट कम है तो आपको टेंशन लेने की बिलकुल भी जरूरत नहीं हैI आप कम बजट में भी भाई को प्यारा सा गिफ्ट दे सकती हैंI इसके लिए आप मार्केट से एक खूबसूरत सा फोटो फ्रेम खरीद कर लाएं और इसमें भाई की बचपन की प्यारी सी तस्वीर लगा कर गिफ्ट करेंI यकीन मानिए भाई के लिए इससे प्यारा गिफ्ट और कुछ नहीं होगाI 

Give a grooming kit

ग्रूमिंग की जरूरत हर किसी को होती हैI ये आपके भाई के लिए एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हैI इसमें आप  स्किन, बॉडी,  हेयर और बीयर्ड ग्रूमिंग किट में से कुछ भी दे सकती हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...