Raksha bandhan 2023 Upay: रक्षाबंधन यानी राखी का त्योहार हिंदू धर्म में भाई बहन से जुड़ा सबसे प्रमुख त्योहार है। धार्मिक शास्त्रों में रक्षाबंधन का महत्व बताया गया है। राखी के त्योहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है, जिसे राखी कहा जाता है। वहीं, भाई अपनी बहन को उनकी रक्षा का वचन देता है। इस दिन राखी बांधने के साथ ही बहन भाई एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा करवाते हैं और तोहफे भी देते हैं। इस प्रकार से हर वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया जाता है। पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि हर साल राखी का पर्व सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार राक्षबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। दिनभर भद्रा रहने के कारण इस दिन रात्रि में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा। आज हम आपको रक्षाबंधन से जुड़े कुछ विशेष उपाय बता रहे हैं जिनको अपनाने से भाई की सोई किस्मत जाग सकती है।
रक्षाबंधन से जुड़े कुछ ज्योतिष उपाय

फिटकरी के उपाय से मिलेगी नौकरी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपका भाई नौकरी की तलाश में है और काफी अथक प्रयास के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के तुरंत बाद एक फिटकरी लेकर अपने भाई के ऊपर से उवारकर आग में जला दें। फिटकरी उवारते समय इस मंत्र “ॐ सोमेश्वराय नमः” का जाप करना ना भूलें। इससे भाई के जीवन में नौकरी संबंधित आ रही सभी बाधाएं दूर होंगी।
हनुमानजी को बांधे राखी
रक्षाबंधन पर हनुमान जी के मंदिर जाकर बालाजी को ध्वजा, नारियल चढ़ाएं। साथ में मिठाई का भोग लगाएं और राखी बांधें और सुख—समृद्धि की कामना करें। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होकर भाई बहन के जीवन में कभी संकट नहीं आने देंगे।
आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए
अगर आपका भाई आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है तो रक्षाबंधन वाले दिन एक लाल कपड़े में एक रुपये का सिक्का और सुपारी को बांध लें। इसको आप भाई या अपने परिवार की तिजोरी में रख दें। साथ में मां लक्ष्मी का ध्यान करें। इससे आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
मानसिक तनाव दूर करने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भाई के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए राखी के दिन उसे राखी बांधने के बाद उसकी पसंदीदा वस्तु तोहफे में दें। इसके बाद रात्रि में चांद को अर्घ्य जरूर दें। रक्षाबंधन पूर्णिमा तिथि को रहती है और पूर्णिमा को चांद अपनी पूर्ण कलाओं में रहता है। इससे उसका मन मस्तिष्क शांत रहने लगेगा।
सूर्य देव को दें अर्घ्य
भाई बहन में प्रेम व परिवार में सुख—समृद्धि के लिए रक्षाबंधन के दिन सूर्यदेव की पूजा करनी चाहिए। इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करना बेहद शुभ होता है। इससे सूर्य की तरह ही भाई की किस्मत चमक उठेगी।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर इस बार रहेगा भद्रा का साया, जानें किस समय बांधनी है राखी: Raksha Bandhan 2023 Muhurat
