Raksha Bandhan 2024 Muhurat
Rakhi Gift for Sister

Rakhi Gift for Sister: रक्षाबंधन भाई और बहन के प्‍यारे से रिश्‍ते को समर्पित त्‍यौहार। बचपन से बड़े होने तक इस त्‍यौहार के आने का इंतजार हर भाई बहन को रहता है। बहनें चाहे कहीं भी हों, भाई के लिए प्‍यार और समपर्ण को दर्शाने के लिए इस दिन दूर- दूर से भाई के पास पहुंचने की कोशिश करती हैं। वहीं भाई भी अपनी बहनों के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए उन्‍हें तोहफे में कुछ ऐसा देना चाहते हैं जिसे देख बहन के चेहरे पर मुस्‍कान आ जाए। ज्‍यादातर लोग गिफ्ट के रूप में शगुन के लिफाफे, बैग्‍स, घडी, ज्‍वैलरी या कपडे बहनों को गिफ्ट कर उन्‍हें खुश करते हैं। मगर क्‍यों न इस बार आप अपनी बहनों के लिए कुछ ऐसा गिफ्ट चुनें जो उनके लिए एकदम अलग और अनोखी खुशी लेकर आए। आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे तोहफों के बारे में जो इस त्‍यौहार को आपकी बहनों के लिए और भी खुशियों भरा बना दे।

शार्ट ट्रिप    

Rakhi Gift for Sister
Plan a Short Trip

आपकी बहन स्‍टूडेंट हैं, हाउस वाइफ है या जॉब करती हैं, ये तोहफा उनके लिए एक रिफ्रेशिंग डिलाइट हो सकता है। इस बार रक्षाबंधन के आस-पास कुछ छुट्टियां पड़ने से आप एक ट्रिप अपनी बहन के साथ प्‍लान कर सकते हैं। याद करिए बचपन के दिन जब भाई बहनों के साथ पूरा दिन मस्‍ती करते थे। जैसे जैसे बड़े हुए वो भाई बहन की चुहलबाजी कहीं गुम हो गई। भाई बहन जॉब और शादी के चलते एक दूसरे से मिल भी नहीं पाते। ऐसे में अपनी बहन के साथ एक ट्रिप न सिर्फ उन्‍हें भागदौड से ब्रेक दिलाएगी बल्कि आपके लिए भी उन पुराने दिनों को वापस जिंदा कर देगी। तो क्‍यों न इस शार्ट ट्रिप के जरिए एक बार फिर बहन के साथ कुछ प्‍यार भरे लम्‍हें साथ गुजारें और उन्‍हें इन नई यादों को उम्र भर के लिए जीवन में संजोने वाला गिफ्ट दें।

लर्निंग गिफ्ट

Rakhi Gift for Sister
Learning Gift

इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन की कुछ नया सीखने की चाहत पूरी कर सकते हैं। बहुत सी महिलाएं कुछ सीखने की चाहतों को अलग अलग कारणों से पूरा नहीं कर पातीं। फिर चाहे वो डांस सीखना हो या कोई वाद्य यंत्र। हो सकता है किसी को ड्राइविंग सीखना हो, कोई कुकिंग या बेकिंग क्‍लास ज्‍वॉइन करना चाहती हों। कोई अपनी प्रोफेशनल स्किल को बढाने की सोच रही हों। ऐसे में आपका दिया लर्निंग गिफ्ट उनकी हॉबी या उनी पर्सनैलिटी को बढाने में मदद करेगा। इसके लिए आप ऑनलाइन क्‍लासेज के जरिए भी उनकी इस दबी ख्‍वाहिश को पूरा कर सकते हैं। तो इस बार बहनों को उनकी कुछ ख्‍वाहिशें पूरी करनें के लिए गिफ्ट रैप कर उनकी जिंदगी में खुशियां भर सकते हैं।

स्‍पा वाउचर

Rakhi Gift for Sister
Body Spa Voucher

संजना संवरना भला किसे अच्‍छा नहीं लगता। बहुत कम ऐसी लडकियां होंगी जिन्‍हें संजने संवरने से गुरेज हो। लेकिन पढाई, घर के काम, ऑफिस की जिम्‍मेदारियां इनके बीच बहुत कम महिलाएं ही खुद के लिए समय निकाल पाती हैं। ऐसे में उनके लिए स्‍पा वाउचर भी बेस्‍ट गिफ्ट हो सकता है। इससे न सिर्फ वे अच्‍छा महसूस करेंगी बल्कि हर दिन की थकान को भूल खुद को नया रूप दे खुश हो सकती हैं। यह एक ऐसा गिफ्ट होगा जो उन्‍हें रिफ्रेश फील कराएगा।  

सरप्राइज डिनर

Rakhi Gift for Sister
Surprise Dinner

हर लड़की चाहती है कि कोई उसके लिए कुछ स्‍पेशल करे। अब तक जब भी किसी लड़की के लिए कुछ स्‍पेशल करने की बात आती है तो दिमाग में उसके प्रिंस चार्मिंग का ख्‍याल आता है। भाईयों के पास मौका है समाज के इस सोच को बदलने का। इस बार आप अपनी बहनों के लिए स्‍पेशल डिनर प्‍लान करें। उनकी लाइफ में आने वाले पहले पुरूष भाई या पिता ही होते हैं और वे भी उन्‍हें खास और स्‍पेशल फील कराने के लिए सरप्राइज प्‍लान कर सकते हैं। इसके लिए इस खास त्‍यौहार से अच्‍छा मौका भला और क्‍या हो सकता है। तो इस बार अपनी बहनों को इस स्‍पेशल सरप्राइज से जता सकते हैं कि उन्‍हें खुद को स्‍पेशल ट्रीटमेंट देने वाले किसी प्रिंस चार्मिंग का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

बुक्‍स

अगर आपकी बहन पढने की शौकीन हैं तो उनके फेवरेट ऑथर की बुक दे आप उन्‍हें खुश कर सकते हैं। बुक लवर्स के लिए इससे अच्‍छा तोहफा कोई और नहीं है। इस त्‍यौहार पड़ने वाली छुटि्टयों में वे अपने फेवरेट ऑथर की बुक पढ़ सकती हैं

तो इस त्‍यौहार यही नहीं आप अपनी बहनों के हिसाब से कुछ हटकर गिफ्ट चुन उन्‍हें खुशियों की सौगात दे सकते हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...

Leave a comment