Lipstick
Lipstick

Meaning of colour: अक्सर डार्क कलर की लिपस्टिक लगाने से आपके लिप्स काले पड़ने लगते हैं। अगर आपके होंठ डार्क रंग के हैं और आप उन पर लिपस्टिक लगाने से बचती हैं, तो अपनी हिचक छोड़िए। अपने होंठ और भी खूबसूरत दिखा सकती हैं, अगर आप उन पर सही तरीके की लिपस्टिक लगाएं। अक्सर डार्क लिप्स वाली महिलाएं लिपस्टिक नहीं लगाती। उन्हें लगता है कि उनके ऊपर अच्छी नहीं लगेगी। लेकिन ऐसा नहीं है। डार्क होठों पर भी लिपस्टिक लगा सकते हैं।

गहरा लाल रंग

कोरल कलर की ही तरह इस लिपस्टिक का रंग भी थोड़ा भड़काऊ है। मगर अपने को बोल्ड दिखाने के लिए, अगर आपने कोई बोल्ड कलर ड्रेस पहन रखी है, तो आपको यह लिपस्टिक जरूर लगानी चाहिए।

कोरल

इसे लगाने से पहले आपको सावधान रहना होगा। यह कलर थोड़ा ब्राइट लग सकता है।

प्लम कलर

प्लम कलर लगाने से आपके होंठ भरे-भरे लगेंगे।

चेरी कलर

चेरी कलर भी प्लम  कलर की तरह दिखता है। इसे लगाने से आपका लुक थोड़ा बोल्ड लग सकता है।

ब्राउन

यह डार्क होठों के लिए बहुत अच्छा रंग है। यह आपकी स्किन टोन के साथ मैच करेगा। इसलिए इसे लेना ना भूले।

कोकोआ

यह कलर एक सेफ ऑप्शन हो सकता है। यह ना ही ज्यादा बोल्ड लगता है, ना हीं ज्यादा लाइट। यह कलर आप के रंग को सूट करेगा।

 

शिमर पिंक

इस रंग की लिपस्टिक का शेड काफी खूबसूरत लगता है। यह आपके होठों को और भी उभारेगा।

 

ये भी पढ़ें

इस विंटर बोल्ड लुक के लिए ट्राई बरगंडी मेकअप

आप भी ट्राई करें इस तरह का पार्टी मेकअप

55+ लेडीज यंग लुक के लिए फॉलो करें ऐसे स्टाइल और मेकअप

जानें ऑरेंज मैटेलिक आई मेकअप करने के स्टेप्स