मानसून में दालचीनी को करें खासतौर से शामिल, हेल्दी स्किन के साथ मिलेगी निखरी रंगत: Cinnamon for Skin
Cinnamon for Skin

मानसून में दालचीनी को करें खासतौर से शामिल, हेल्दी स्किन के साथ मिलेगी निखरी रंगत : Monsoon skincare tips

अगर बात प्राकर्तिक चीज़ों की करें तो इसमें दालचीनी एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है।

Cinnamon for Skin: मानसून का मौसम अपने साथ कई समस्याएं लेकर आता है और साथ ही लेकर आता है स्किन पर दाग-धब्बे, मुंहासे और ऑयलीनेस। क्योंकि इस समय ह्यूमिडिटी इतनी बढ़ जाती है कि स्किन पर ये सभी दिक्कतें आने लगती हैं।

ऐसे में, अगर हम अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ खास प्राकृतिक तत्वों को शामिल करें, तो इन परेशानियों को दूर किया जा सकता है। अगर बात प्राकर्तिक चीज़ों की करें तो इसमें दालचीनी एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। दालचीनी एक ऐसा ही तत्व है जो आपकी स्किन केयर में जादू कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे:

Also read: डैंड्रफ की परेशानी को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें दालचीनी

दालचीनी के लाभ:

Cinnamon for Skin
benefits of cinnamon

दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल के गुण होते हैं, जो आपकी स्किन के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं। ये आपकी स्किन को न केवल स्वस्थ बनाते हैं बल्कि उसे निखारने में भी मदद करते हैं। दालचीनी का नियमित उपयोग स्किन की समस्याओं को कम कर सकता है और उसे प्राकृतिक रूप से चमकदार बना सकता है।

दालचीनी फेस पैक:

cinnamon face pack
cinnamon face pack

दालचीनी के साथ आप थोड़ा सा मिलाकर इसका फेस पैक तैयार कर सकते हैं। दालचीनी और शहद को मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें और इसको अपने चेहरे पर लगा कर 15 से 20 मिनिट के लिए छोड़ दें। फिर इसके बाद इसको गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक स्किन को डीप क्लीन करता है और मुंहासों को कम करने में मदद करता है।

दालचीनी स्क्रब :

cinnamon scrub
cinnamon scrub

इसका स्क्रब बनाने के लिए आप दालचीनी पाउडर और चीनी लें और इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाकर इसका स्क्रब तैयार कर लें। और हलके हाथों से अपने चेहरे पर इसकी मसाज कर लें। फिर ठन्डे पानी से अपने छेरे को लें। दालचीनी का ये स्क्रब आपके चेहरे से डेड स्किन को हटाता है और आपकी स्किन को नर्म और मुलायम बनाता है।

दालचीनी और नारियल तेल:

cinnamon and coconut oil
cinnamon and coconut oil

अगर आप दालचीनी को नारियल तेल के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाते हैं तो यह भी आपके चेहरे के लिए लाभदायक होता है। दालचीनी और नारियल तेल का मिश्रण स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। इन दोनों को मिलाकर आप एक पेस्ट तैयार कर सकते हैं, यह मिश्रण आपकी स्किन को डीप मॉइश्चराइज करता है और उसे नर्म बनाये रखता है।

दालचीनी को अपनी डाइट में लें:

cinnamon in diet
cinnamon in diet

दालचीनी को सिर्फ अपने चेहरे पर लगाना ही नहीं बल्कि इसको खाने से भी आपको स्किन से जुड़ी दिक्कतों से राहत मिलेगी। अगर आप अपनी डाइट में दालचीनी को शामिल करते हैं तो यह भी आपकी स्किन को स्वस्थ और चमकदार बनाता है। इसे आप चाय, कॉफी, दही या स्मूदी में मिलाकर सेवन कर सकते हैं।

कुछ सावधानियां:

cinnamon for skin
cinnamon for skin

दालचीनी का उपयोग या इसका सेवन हर किसी को सूट नहीं करता इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको इसको अपने चेहरे पर लगाने से या खाने से कोई दिक्कत महसूस हो रही हो तो इसका प्रयोग बंद कर दें। तो ये हैं दालचीनी के कुछ खास फायदे, जो इस मानसून के मौसम में आपको चेहरे से जुड़ी दिक्कतों से दूर रखते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...