बारिश में इन कपड़ों से भी स्टाइलिश दिखेंगी आप, ट्राई तो करें : Stylish looks in monsoon
तपती गर्मी के बाद बारिश के मौसम में लोगों को राहत मिली है, लेकिन अब उमस से कपड़े पहनना भी एक आफत नजर आती है। ऐसे में हम आपको ऐसे ऑप्शन बताएंगे, जो आपको स्मार्ट और स्टाइलिश दिखाएंगे -
Monsoon Fashion Trend: तपती गर्मी के बाद बारिश के मौसम में लोगों को राहत मिली है। लेकिन मानसून के मौसम की उमस में कपड़े पहनना भी एक बड़ी मुश्किल बन जाता है। लगातार पसीना आता है, कंफर्टेबल फील नहीं होता। ऐसे में समझ नहीं आता कि इस मुश्किल भरे मौसम में किस तरह के कपड़े पहने जाएं।
अगर आप भी इस मौसम में इसी तरह का कंफ्यूजन फेस कर रही हैं तो हम आपको बारिश के मौसम के लिए मुफीद कई ऐसे आप्शन बताएंगे, जो आपको स्मार्ट और स्टाइलिश दिखाएंगे-
Also read : पर्ल डिज़ाइनर आउटफिट में दिखें स्टाइलिश
डेनिम शॉर्ट्स:

डेनिम कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता। यदि आप बारिश के मौसम में स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए डेनिम से बेहतर कुछ नहीं।
आप अपनी बॉडी के साइज/शेप को देखते हुए अपने लिए सही फिटिंग के डेनिम शॉर्ट्स चुन सकती हैं। यह पहनने में तो आरामदायक होंगे ही इसके साथ ही बरसात के मौसम में स्टाइलिश भी लगेंगे।
ओवरसाइज्ड शर्ट:

करीना कपूर हो या मलाइका अरोड़ा लगभग सभी अभिनेत्रियां इन दिनों ओवर साइज़्ड शर्ट कैरी करती दिखती हैं। यह शर्ट स्टाइलिश देखने के साथ ही पहनने में बेहद कंफर्टेबल भी होती हैं। इसकी सबसे अच्छी बात है कि आपके पास चुनने के लिए कई कलर्स एवं डिजाइंस की वैरायटी होती है। ब्लैक एंड व्हाइट तो हमेशा फैशन में बना रहता है।
बरसात के मौसम में यह आपको काफी कूल लुक देती हैं। ईजी टू कैरी तो हैं ही। इन शर्ट के साथ में अच्छी बात यह है कि ये शरीर के साथ चिपकती नहीं हैं। लिहाजा, उमस में भी आरामदायक महसूस कराती हैं। आप घंटों मार्केट में इन शर्ट को पहन कर आराम से घूम सकती हैं। मौसम की वजह से होने वाली दिक्कत आपको महसूस नहीं होगी।
क्रॉप टॉप:

बारिश के सीजन में क्रॉप टॉप पहनना भी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि एक तो ये ढीले होते हैं, दूसरे स्टाइल को भी चार चांद लगाते हैं। अगर आप मार्केट में ऑफलाइन खरीदारी करने के लिए निकलती हैं तो अपने लिए एक से एक डिजाइन एवं कलर वाले क्रॉप टॉप ले सकती हैं।
हर तरह के कपड़े में इनकी वैरायटी मौजूद है। यदि स्टाइल की बात कर तो आप इन्हें हाई वेस्ट जींस के साथ पहन सकती हैं। इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा। इसके साथ ही मैचिंग फुटवियर आपको एक अलग अंदाज में सबके सामने रखेगा।
स्कार्फ:

अब आप सोच रही होंगी कि हम आपसे स्कार्फ की बात कर रहे हैं, जबकि इसको ज्यादातर लोग सर्दियों में पहनते हैं। लेकिन यहां हम बारिश के मौसम में स्कार्फ पहनने की जरूरत के बारे में बताएंगे। आप इस मौसम में स्कार्फ जरूर पहनें। ये मार्केट में कई रंगों और डिजाइन में उपलब्ध हैं। स्कार्फ आपको आपके बालों की त्वचा मैं होने वाली परेशानियों से सुरक्षित रखेगा।
आप अलग स्टाइलिश लुक और कंफर्ट के लिए प्रिंट वाले हल्के और कॉटन स्कार्फ कैरी कर सकती हैं। यह आपके सिर को बारिश की बूंदों से सुरक्षित रखेगा। यह तो आपको पता ही है कि बारिश के मौसम में पानी से ही त्वचा की अधिकांश तरह की बीमारियां पनपती हैं। स्कार्फ आपको इनसे दूर रखेगा।
इस तरह बरसात के मौसम में अपने कपड़ों में थोड़ा सा बदलाव करके आप इस मौसम में स्टाइलिश दिख सकती हैं। कंफर्टेबल रह सकती हैं।
