मानसून में घूमने जा रही हैं तो पहने इस तरह के कपड़े, दिखेंगी फैशनेबल: Monsoon Fashion Tips
Monsoon Fashion Tips

Monsoon Fashion: मौसम कोई भी हो महिलाएं हमेशा फैशनेबल दिखना चाहती हैं, जिसके लिए वे फैशन में हर ट्रेंड को फोलो करती हैं। मार्किट में मौसम और ट्रेंड के हिसाब से ड्रेसेस उपलब्ध रहती हैं। अब जब मौसम बारिश का है तो हर लड़की चाहती है घर से बाहर निकलते हुए वे ऐसे कपड़े पहने जिससे वो फैशनेबल दिखने के साथ ही उन कपड़ों के साथ सहज महसूस करे। क्योंकि बारिश में आप बिना सोचे समझे कुछ भी नहीं पहन सकतीं। दरअसल, बारिश की वजह से जगह-जगह गंदगी हो जाती है। हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी ड्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप मानसून में पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में अगर बाहर निकलने का सोच रही हैं या फिर किसी पार्टी में जाने का प्लान बना रही हैं तो इन ड्रेसेस को अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल करें।

जंपसूट

बारिश में ध्यान रखें कि आपकी कोई भी ड्रेस एंकल लेंथ तक न हो, क्योंकि ज्यादा लंबी ड्रेस आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। दरअसल, बारिश में लंबी ड्रेस गंदी हो सकती है। ऐसे में एंकल लेंथ ड्रेस कि जगह आप जंपसूट पहन सकती है। इस तरह की ड्रेस बारिश के मौसम में बहुत कम्फर्टेबले होती है। ये देखने में स्टाइलिश नजर आते हैं। साथ ही इसका फैब्रिक कॉटन बेस्ड होता है जिससे आपको इसमें गर्मी भी नहीं लगती है। इसमें ढेरों वैरायटी आपको मार्केट में मिल जाएगी। कलर से लेकर प्रिंट सभी में आप इन्हें खरीद सकती हैं।

नी लेंथ स्कर्ट और टॉप

Knee Length Skirt with Top
Knee Length Skirt with Top

अगर कोई खास मौका है जैसे कि फ्रेंड की बर्थडे पार्टी या फिर गेट-टू-गेदर तो आप उसमें डिफरेंट दिखने के लिए इस तरह की स्कर्ट और टॉप को वियर कर सकती है। इसे बाहर बारिश के मौसम में भी आपको जाने में दिक्कत नहीं होगी। साथ ही आप स्टाइलिश नजर आएंगी। आजकल तो स्कर्टस में बहुत सारी वैरायटी आ रही हैं तो आप इसमें डिफरेंट वैरायटी पर नजर डाल सकती है। वैसे डेनिम की स्कर्ट काफी पसंद की जाती है लेकिन यदि ये बारिश मे गीली हो गई तो जल्दी से सूखती नहीं है तो इसकी जगह कॉटन की स्कर्ट भी आप लें सकती है। इस पर टॉप कुछ डिफरेंट टाइप का स्टाइलिश सा वियर कर सकती है। स्कर्ट नी लेंथ होने के कारण आपको कहीं भी जाने में दिक्कत नहीं होगी। इस बाद का ध्यान रखें कि आपको कॉटन स्कर्ट सफ़ेद या किसी भी हल्के रंग की न हो, क्योंकि बारिश में अगर वो गीली हो गई तो आपको शर्मिंदगी महसूस हो सकती है।

शॉर्ट्स और शर्ट

बारिश में इस ड्रेस से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं हो सकता। क्योंकि ये कंफर्टेबल होने के साथ बेहद कूल नजर आती है। शॉर्ट्स और शर्ट को आप बारिश में भी बेझिझक होकर पहन पाती हैं। आजकल शॉर्ट्स पर शर्ट पहनना काफी ट्रेंड में है। और यदि आप घूमने जा रही है साथ ही आपको आरामदायक कपड़े पहनने है तो इससे अच्छा ऑप्शन नहीं है। तो आप अपने वार्डरोब में स्टाइलिश शॉर्ट्स और शर्ट को जरूर शामिल करें। शॉर्ट्स में डेनिम तो काफी पसंद किया जाता है लेकिन मौसम बारिश का है तो उसके हिसाब से कुछ कॉटन या अन्य फेब्रिक पहन लिया जाए जो जल्दी से सूख जाता है।

फ्लोरल प्रिंट वन पीस

One Piece Dress
One Piece Dress

अगर आप पार्टी के लिए किसी स्पेशल जगह पर जा रही हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या पहनना है तो नी लेंथ वन पीस ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है। इसमें भी स्पेशल है फ्लोरल प्रिंट। क्योंकि फ्लोरल प्रिंट में इस तरह की ड्रेस बेहद खूबसूरत नजर आती है। बारिश के मौसम में तो फलोरल प्रिंट को खासा पसंद किया जाता है। क्योंकि इसे पहन कर आप खिली खिली नजर आती है। मार्केट में तो इनकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। आप किसी भी रेंज में इन्हे खरीदे। लेकिन ध्यान रखें कि रंग थोड़े खिले हुए होने चाहिए जैसे पीला ,लाल, गहरा गुलाबी, हरा ये कलर बेहद सुंदर लगते है। लेकिन अगर आपको हल्के रंग पसंद है तो आप पीच, पिंक, लेमन भी इनमें ले सकती है। इनमें फलोरल प्रिंट खिलकर नजर आता है।

कैपरी और टी शर्ट

कैपरी और टीशर्ट बारिश में चाहे युवतियां हो या फिर महिलाएं सभी को बेहद पसंद आते है। क्योंकि ये ड्रेस इतनी आरामदायक होती है कि आप इन्हें कहीं भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। साथ ही बारिशों में तो इनका काफी क्रेज देखने को मिलता है। अगर आपको प्रिंटेड कैप्री पहननी है तो उसके साथ प्लेन टॉप कैरी करें और अगर आप प्लेन कैप्री लेती है तो उन पर प्रिंट वाला टॉप ज्यादा फबता है। इसके साथ ही ध्यान रखें कि आपकी कैप्री का फैब्रिक शरीर से चिपकने वाला न हो। नहीं तो इस चिपचिपाती गर्मी में आप ज्यादा देर इसे कैरी नहीं कर पाएंगी।

मिडी ड्रेस

Middy Dress
Middy Dress

अगर आप वन पीस के बजाए मिडी पहनना पसंद करती हैं तो यह भी आप पहन सकती हैं। क्योंकि बारिश में घूमने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। मीडी वैसे भी एंकल लेंथ से ऊपर होती हैं। जिससे ये गंदी भी नहीं हो पाएगी। और आप स्टाइलिश नजर आएगी। मिडी में चाहे आप एक ही कलर में इसे पहने या प्रिंट में, दोनों ही ऑप्शन आपको बेहतर लुक देंगे। कई बार महिलाएं ज्यादा ऊपर ड्रेस नहीं पहन पाती है तो उनके लिए यह एक सही ऑप्शन है। इनमें ढेरों फैब्रिक आते है लेकिन फैब्रिक ऐसा ले जो बारिश में जल्दी ही सूख जाए। ज्यादा हैवी फैब्रिक को सूखने में समय लगता है। इस ड्रेस को आप फ्रोक स्टाइल में ही खरीदें जिससे आपको उठने बैठने में दिक्कत नहीं होगी।