Manali adventure

ख़ूबसूरत गंतव्य के साथ- साथ सुंदर हनीमून डेस्टिनेशन

मनाली एक ऐसी जगह है जहां पर हर तरह के सैलानी पहुंचते हैं और यहाँ के नदी, पहाड़, झरनों, तरह-तरह के प्राकृतिक नज़ारों के साथ एडवेंचर एंजॉय कर सकते हैं।

Adventure Trip in Manali: हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली देश के सबसे बड़े और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में आता है। यह एक ऐसी जगह है जहां पर हर तरह के सैलानी पहुंचते हैं और यहाँ के नदी, पहाड़, झरनों, तरह-तरह के प्राकृतिक दृश्यों और जैव विविधता को ख़ूब एंजोय करते हैं। यह एक ख़ूबसूरत डेस्टिनेशन होने के साथ- साथ बहुत ही सुंदर हनीमून डेस्टिनेशन भी है, लेकिन इस लेख में मैं आपको मनाली के एक और पहलू के बारे में बताने वाले हैं, जिसे एडवेंचर डेस्टिनेशन कहा जाता है। जी हाँ, मनाली में घूमने के अलावा करने के लिए भी काफ़ी कुछ है। यदि आप एडवेंचर में रुचि रखते हैं, तो मनाली में अपनी छुट्टियों को एंजॉय करते हुए इन 10 एडवेंचर एक्टिविटीज़ का मजा लेना नहीं भूलें।

ट्रैकिंग 

मनाली का प्राकृतिक वातावरण और पहाड़ इस जगह को ट्रेकिंग के अनुकूल बनाते हैं। इसलिए इस जगह पर देश दुनिया से लोग ट्रैकिंग करने के लिए आते हैं और यह मनाली की एक प्रमुख एडवेंचर एक्टिविटी बन गई है। इस जगह पर कई ऐसे पर्यटन स्थल मौजूद हैं, जहां पर आप ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं। मनाली के सभी ट्रैकिंग रूट पर आपको  नदियां, झरने, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देखने को मिलते हैं। इस जगह पर छोटे बड़े सभी तरह के ट्रेक मौजूद हैं। पर्यटक अपनी इच्छा और क्षमता के अनुसार ट्रैकिंग मार्ग चुन सकता है। इस जगह पर लाकर ट्रैकर्स को पर्वतों और जंगलों से कई-कई किलोमीटर तक की ट्रैकिंग कराई जाती है। ट्रैकिंग करने की शुरुआत प्रति व्यक्ति 5600 रुपए से शुरू होती है, ये फीस ऑर्गनाइजर के पैकेज पर भी निर्भर करती है।

कैम्पिंग 

मनाली में ट्रेकिंग के साथ-साथ कैम्पिंग का भी विकल्प मौजूद रहता है। यदि आप किसी तरह का पैकेज आदि लेते हैं तो सम्भव है कि उसमें दोनों ही साहसिक गतिविधियाँ शामिल हों। दिन की ट्रेकिंग के बाद रात किसी कैम्प साइट पर बिताना एक अलहदा अनुभव होता है। इस जगह पर पहुँचकर आप यहाँ की होने वाली तरह तरह की गतिविधियों का हिस्सा बन सकते हैं। बोन फ़ायर कर सकते हैं, रात के शांत और मधुर वातावरण में पूरी रात आप लाखों सितारों को अपने ऊपर टिमटिमाते हुए देख सकते हैं। मनाली में कैम्पिंग करते हुए चारो तरह पहाड़ियों और मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्राकृतिक दृश्य दिखाई देते हैं। कैंपिंग पैकेज वाले संगठन आपको स्थलों पर ले जाते हैं और आपके भोजन और आवास की देखभाल करते हैं। 

मोटरबाइकिंग 

यह पूरा क्षेत्र पहाड़ियों और प्राकृतिक वातावरण से भरपूर है। ऐसे में इस जगह पर मोटरबाइकिंग का क्रेज़ देखकर दिल झूम जाता है। इस जगह पर आपको देश दुनिया के ऐसे बाइक राइडर्ज़ मिल जायेंगे जिनके लिए पहाड़ों पर मोटर बाइक चलाना एक जुनून की तरह है। आपमें भी यदि हिम्मत और जोश है तो गाटा लूप्स, मोरे प्लेन्स, कारगिल, द्रास, बारालाचा ला दर्रा, खारदुंग ला दर्रा, नुब्रा वैली, पैंगोंग त्सो, कीलोंग, तानलांग ला और रुमसे जैसे पर्यटन स्थलों के माध्यम से ड्राइव करते हुए मोटरबाइकिंग का मजा ले सकते हैं। मनाली में रेंट पर आपको मोटर बाइक मिल जाएगी। इस जगह पर मोटर बाइकिंग की फीस 6000 रुपयों से शुरू होती है।

स्नो स्कूटर 

यह मनाली के मजेदार एडवेंचर्स में से एक है। इस खेल ने मनाली जैसी जगहों पर काफी लोकप्रियता हासिल की है और पर्यटकों द्वारा बेहद पसंद भी किया जाता है। यह स्कूटर आप ख़ुद चला सकते हैं, नहीं तो ट्रेनर की मदद ले सकते हैं, इसके जरिए आप बर्फ में 2 किमी तक का सफ़र कर सकते हैं। सोलांग घाटी या रोहतांग दर्रा में स्नो स्कूटर का विकल मौजूद है जिसके लिए आपको 200 से 1000 रुपए के बीच खर्च करने पड़ सकते हैं।

जिपलाइनिंग 

जिपलाइनिंग एक ऐसी एक्टिविटी है जिसके बारे में सोचकर आपके दिल की धड़कन तेज़ हो जाएगी। यह जंगलों अथवा प्राकृतिक वातावरण के बीच ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच करवाई जाती है। इस में कमर पर बंधी रस्सी के साथ आपको एक छोर से दूसरे छोर तक जाना होता है। इस एक्टिविटी को करवाने के लिए सुरक्षा जैसे पहलुओं का विशेष ध्यान रखना होता है। इस थ्रिलिंग ऐक्टिविटी को करवाने के लिए आपके साथ कई ट्रेनर मौजूद होते हैं, जो आपकी सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखते हैं। मनाली में जिपलाइनिंग शुरुआत यहां 1300 रुपए से होती है और यह हरिपुर और सोलांग घाटी में करवाई जाती है। 

रिवर क्रॉसिंग 

मनाली में रिवर क्रॉसिंग करना आपके यात्रा के अनुभवों को कई गुना बढ़ा देगा। यह एक ऐसी अडवेंचर ऐक्टिविटी है जिसके बारे में सोचकर ही मन रोमांच और डर से भर उठता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो डर को भी साहस के साथ जीने का शौक रखते हैं। वैसे किसी न किसी नदी पर आपने नौकायान का तो मज़ा लिया ही होगा इस बार रिवर क्रॉसिंग करके देख लीजिए। इसमें नदी को ऊपर से रस्सी के सहारे क्रॉस करना होता है। यह ऐसी एडवेंचर एक्टिविटी है जिसे बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। वन विहार और सोलंग घाटी में रिवर क्रॉसिंग के विकल्प आपको मिल जायेंगे। जिसके लिए आपको 300 से 500 तक खर्च करने पड़ सकते हैं।  

स्कीइंग 

सर्दियों में एक और जिस चीज़ का मनाली में सबसे ज़्यादा क्रेज़ देखने को मिलता है वह है स्कीइंग। यह साहसिक खेलों में रुचि रखने वाले लोगों की सबसे ख़ास पसंद मानी जाती है। इस जगह पर जमकर बर्फ़बारी होती है और दुनिया भर के पर्यटक रोहतांग पास में स्कीइंग करने के लिए आते हैं। इस जगह पर आकर आप नए हैं तो भी इस एक्टिविटी को आज़मा सकते हैं। मनाली में नए और अनुभवी दोनों तरह के लोगों के लिए स्कीइंग की व्यवस्था है। मनाली के आसपास की जगहों की बात करें तो सोलंग घाटी, रोहतांग, मढ़ी, गुलाबा और धुंडी स्कीइंग जैसी गतिविधियों के लिए बेहद प्रसिद्ध है।

पैराग्लाइडिंग 

मनाली में आने वाले पर्यटकों की एक इच्छा आसमान की ऊँचाई से आसपास की वादियों की सुंदरता को देखने की रहती है। ऐसे में पैराग्लाइडिंग का विकल्प सबसे ख़ास बन जाता है। साहसिक पर्यटन को पसंद करने वालों की लिस्ट में इसीलिए पैराग्लाइडिंग अक्सर टॉप पर होता है। यह गतिविधि बहुत ही रोमांचक होती है और पर्यटकों को जोश से भर देती है। गर्मी के मौसम में यदि मनाली जा रहे हैं, तब तो पैराग्लाइडिंग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। पैराग्लाइडिंग जैसे एक्टिविटी सोलंग घाटी और मढ़ी में करवाई जाती है, जिसकी फीस 600 रुपए से 1800 रुपए के बीच है।

रिवर राफ्टिंग

मनाली में जहां प्रकृति के सौंदर्य को देखकर सकून मिलता हैं वहीं पर रिवर राफ्टिंग जैसी गतिविधियों को देखकर मन में रोमांच का भाव पैदा होता है। वैसे तो रिवर राफ्टिंग मनाली में पूरे वर्ष किया जा सकता है। लेकिन इस के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और अक्टूबर से मार्च है। इस दौरान बहने वाली नदियाँ तेज़ होती हैं जो राफ़्टिंग के रोमांच को बढ़ा देती हैं। मनाली में राफ्टिंग के लिए आमतौर पर दो प्रकार के पैकेज होते हैं – शॉर्ट रिवर राफ्टिंग जो 7 किमी तक जाती है और लॉन्ग रिवर राफ्टिंग 14 किमी तक जाती है। 

जीप सफारी 

मनाली घूमने के बाद एक इच्छा इसके आसपास की जगहों को देखने और घूमने की रह जाती है। ऐसे में जीप सफ़ारी एक अच्छा विकल्प बन जाता है। जीप सफ़ारी के ज़रिये आसपास की भूमि को कवर किया गया है। यह सफारी आपको लेह, लद्दाख और रुमसू जैसे आस-पास के स्थानों पर ले जाती है। इस दौरान कई सारे ख़ूबसूरत और मनमोहक दृश्य आते हैं जिसे देखकर आप मंत्रमुग्ध हुए बैगर नहीं रह सकते हैं।  रुमसु, लेह लद्दाख और चंद्रताल में जीप सफ़ारी करना आपके यात्रा अनुभवों को कई गुना बढ़ा देता है। सफारी के लिए आपको औसतन 2,500 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...

Leave a comment