April Trip: चाहे आप परिवार के साथ यात्रा करें या साथी के साथ, अप्रैल में उत्तर भारत का हर अनुभव असाधारण होता है। चिलचिलाती धूप जब अपने चरम पर होती है तो पर्यटक गर्मी से राहत पाना चाहते हैं। जिसके लिए, वे बर्फ से ढकी चोटियों और हरिभरी वादियों की ओर आकर्षित होते हैं। यदि आप अप्रैल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिए 7 से 9 अप्रैल तक तीन दिन की छुट्टियां पड़ने वाली हैं। इन तीन दिन की छुट्टियों में आप आसपास कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। पीक सीजन न होने की वजह से आपको आसानी से बुकिंग भी मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां मिनी ट्रिप प्लान की जा सकती है, वो भी कम बजट में।
April Trip:मनाली

वैली ऑफ गॉड्स के रूप में प्रसिद्ध, मनाली भारत में सबसे अच्छी जगहों में से एक है। मनाली एक एडवेंचर टूर, रोमांटिक हनीमून ट्रिप या बॉन्डिंग फैमिली ट्रिप के लिए शानदार डेस्टिनेशन है। अप्रैल में मनाली का सुहावना मौसम ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी विभिन्न एक्टिविटी में शामिल होने के लिए आदर्श माना जाता है। और यदि आप बर्फ देखना चाहते हैं तो मनाली के गुलाबा में जा सकते हैं। मनाली एकमात्र स्थान है जहां आप इस सीजन में भी बर्फ का आनंद ले सकते हैं। तीन दिन की छुट्टी में आप मनाली की छोटी सी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
जयपुर

यदि आप दिल्ली या उसके आसपास रहते हैं तो अप्रैल में पड़ रही तीन दिन की छुट्टियों में जयपुर की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। जयपुर को पिंक सिटी के रूप में जाना जाता है। जयपुर अपने शाही महलों, राजसी किलों, ऐतिहासिक स्मारकों और लाइवली पब के लिए दुनियाभर में फेमस है। जयपुर में हॉट एयर बैलून लोकप्रिय गतिविधियों में से एक है जिसे आप आजमा सकते हैं। यहां आपको कई साइट सीन्स देखने को मिल जाएंगे। अप्रैल का महीना जयपुर घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है।
लोनावाला

लोनावाला जिसे सहाद्री का गहना भी कहा जाता है, अप्रैल में घूमने के लिए आदर्श स्थानों में से एक है। यह शहरी शोरशराबे और हलचल से काफी दूर और शांत जगह है। यह हिल स्टेशन अपनी हरी-भरी घाटियों, शानदार झरनों, शांत झीलों और शानदार गुफाओं को प्रस्तुत करता है। यहां ऐतिहासिक स्थलों, प्राकृतिक अजूबों से लेकर कई धार्मिक स्थलों का बेहतरीन अनुभव लिया जा सकता है। मुंबई के आसपास रहने वाले ट्रेवलर्स इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
बरमाना

हिमाचल प्रदेश में सिर्फ शिमला और मनाली ही नहीं बल्कि कई ऐसी छोटी जगहें हैं जहां पर कई खूबसूरत साइट सीन्स और झरने का आनंद लिया जा सकता है। यदि आप 2-3 दिन की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आप बरमाना जा सकते हैं। अप्रैल के महीने में भीड़भाड़ से दूर और नई जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो बरमाना का चुनाव बेहतर हो सकता है। बरमाना में आप बरमाना पार्क, लघत, डांडिया ग्राउंड और गुग्गा जहारपीर मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। बरमाना शिमला से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर है।
मिनी मालदीव

क्या आप मालदीव जाना चाहते हैं और आपका बजट कम है। तो आप भारत में ही मालदीव का मजा ले सकते हैं। हिमाचल प्रदेश की तरह उत्तराखंड भी भारत का एक ऐसा राज्य है जहां हर दिन हजारों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। उत्तराखंड में मौजूद टिहरी बांध पर आप मालदीप का आनंद उठा सकते हैं। टिहरी बांध पर मालदीव की तरह फ्लोटिंग हाउस बनाए गए हैं जिसे मिनी मालदीव के नाम से जाना जाता है। यहां आप बोट राइड और स्वीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। अप्रैल के महीने में यहां का मौसम एकदम सुहावना रहता है। तीन दिन की छुट्टी में आप यहां का प्लान बना सकते हैं।
