Rishikesh Tourism: गर्मियों की छुट्टियां नजदीक हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां न पर्यटकों की ज्यादा भीड़ हो, न शोर शराबा और आपको प्रकृति का साथ और सुकून भी मिले तो ऋषिकेश के पास ऐसी कई ऑफबीट डेस्टिनेशन हैं, जो देखने लायक हैं। ये जगहें इतनी खूबसूरत हैं कि आपका हाॅलीडे बहुत ही शानदार और यादगार बन जाएगा।
यह भी देखे-मेडिकल टूरिज्म आपके लिए क्यों है खास, जानिए कुछ ज़रूरी बातें: Medical Tourism
Rishikesh Tourism: ऋषिकेश हॉट वॉटर स्प्रिंग

ऋषिकेश में रघुनाथ मंदिर के नजदीक स्थित है प्राचीन कुंड। यह कुंड हॉट वॉटर स्प्रिंग के नाम से मशहूर है। यह जगह आपको किसी मिनी हिल स्टेशन की फील देगा। कहा जाता है कि वनवास जाते समय भगवान राम ने इसी कुंड में स्नान किया था। इसके बार संत अनुष्ठानों में इनका उपयोग करते थे। यह अनोखा और पवित्र कुंड त्रिवेणी घाट से काफी नजदीक है। अगर आप ऋषिकेश की ट्रिप पर जा रहे हैं तो इसे अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
नीर गढ़ वॉटरफॉल

समर हाॅलीडे ट्रिप पर अगर वाॅटरफाॅल नहीं मिले तो ट्रिप ही अधूरा सा लगता है। ऐसे में लक्ष्मण झूले से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित नीर गढ़ वॉटरफॉल आपको जरूर जाना चाहिए। यह वाॅटरफाॅल प्राकृतिक खूबसूरती से भरा बेहद शानदार टूरिस्ट प्लेस है। जंगल के बीच मौजूद इस शानदार वॉटरफॉल की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। वाॅटरफाॅल का क्रिस्टल क्लीयर पानी देख आप रोमांचित हो जाएंगे।
झिलमिल गुफा

अगर आप भी गुफा देखने का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो मणिकूट पर्वत पर झिलमिल गुफा परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आपको एक या दो नहीं तीन गुफाएं मिलेंगी। झिलमिल गुफा लक्ष्मण झूला से 21 किलोमीटर और नीलकंठ मंदिर से 4 किलोमीटर दूरी पर है। खास बात है इन गुफाओं तक पहुंचने का घने जंगलों से घिरा रास्ता, जो आपको नेचर के करीब लेकर जाता है। इन गुफाओं को बहुत ही पवित्र माना जाता है।
गरुड़चट्टी वॉटरफॉल

ऋषिकेश के पास स्थित गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल बेहद खूबसूरत ऑफबीट डेस्टिनेशन है। यह ऋषिकेश से करीब नौ किलोमीटर की दूरी पर है। बारिश के दिनों में इस जगह की खूबसूरती कई गुणा बढ़ जाती है, क्योंकि इस समय यहां से पानी सात अलग-अलग लेवल्स पर बहता है। इस वाॅटरफाॅल के आस पास का नजारा भी आपको बहुत अच्छा लगेगा। गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल के पास ही फूल चट्टी वॉटरफॉल भी स्थित है। यहां से सनराइज देखने का मजा ही दूसरा है।
ऋषिकेश में भी है मरीन ड्राइव

मुंबई की मरीन ड्राइव दुनियाभर में फेमस है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋषिकेश में भी एक मरीन ड्राइव है। यह रोड ऋषिकेश से करीब 24 किलोमीटर दूर स्थित है। मरीन ड्राइव इसलिए इतनी खूबसूरत है क्योंकि इसके साथ-साथ गंगा नदी भी चलती है। यही इसकी ब्यूटी है।
कुंजापुरी ट्रैक
एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए ऋषिकेश में बहुत कुछ है। वाटर स्पोर्ट्स के साथ ही अगर आप ट्रैकिंग के भी शौकीन हैं तो कुंजापुरी ट्रैक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह ट्रैक बंदरपंच, चौखंबा, स्वर्गारोहिणी और गंगोत्री चोटियों सहित बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों के खूबसूरत नजारों से घिरा है। यहां का सनराइज का नजारा देखने लायक होता है।
