शॉर्ट एंड स्वीट ट्रिप कर रही हैं प्लान तो ऋषिकेश के पास हैं ये शानदार ऑफबीट डेस्टिनेशन: Rishikesh Tourism
Rishikesh Tourism Plan

Rishikesh Tourism: गर्मियों की छुट्टियां नजदीक हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां न पर्यटकों की ज्यादा भीड़ हो, न शोर शराबा और आपको प्रकृति का साथ और सुकून भी मिले तो ऋषिकेश के पास ऐसी कई ऑफबीट डेस्टिनेशन हैं, जो देखने लायक हैं। ये जगहें इतनी खूबसूरत हैं कि आपका हाॅलीडे बहुत ही शानदार और यादगार बन जाएगा। 

यह भी देखे-मेडिकल टूरिज्म आपके लिए क्यों है खास, जानिए कुछ ज़रूरी बातें: Medical Tourism

Rishikesh Tourism: ऋषिकेश हॉट वॉटर स्प्रिंग

Rishikesh Tourism
Hot water spring is located near Raghunath Temple in Rishikesh.

ऋषिकेश में रघुनाथ मंदिर के नजदीक स्थित है प्राचीन कुंड। यह कुंड हॉट वॉटर स्प्रिंग के नाम से मशहूर है। यह जगह आपको किसी मिनी हिल स्टेशन की फील देगा। कहा जाता है कि वनवास जाते समय भगवान राम ने इसी कुंड में स्नान किया था। इसके बार संत अनुष्ठानों में इनका उपयोग करते थे। यह अनोखा और पवित्र कुंड त्रिवेणी घाट से काफी नजदीक है। अगर आप ऋषिकेश की ट्रिप पर जा रहे हैं तो इसे अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। 

नीर गढ़ वॉटरफॉल

Rishikesh Trip
Neer Garh Waterfall is located about five kilometers from Laxman Jhula.

समर हाॅलीडे ट्रिप पर अगर वाॅटरफाॅल नहीं मिले तो ट्रिप ही अधूरा सा लगता है। ऐसे में लक्ष्मण झूले से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित नीर गढ़ वॉटरफॉल आपको जरूर जाना चाहिए। यह वाॅटरफाॅल प्राकृतिक खूबसूरती से भरा बेहद शानदार टूरिस्ट प्लेस है। जंगल के बीच मौजूद इस शानदार वॉटरफॉल की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। वाॅटरफाॅल का क्रिस्टल क्लीयर पानी देख आप रोमांचित हो जाएंगे। 

झिलमिल गुफा

Rishikesh
Jhilmil Cave

अगर आप भी गुफा देखने का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो मणिकूट पर्वत पर झिलमिल गुफा परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आपको एक या दो नहीं तीन गुफाएं मिलेंगी। झिलमिल गुफा लक्ष्मण झूला से 21 किलोमीटर और नीलकंठ मंदिर से 4 किलोमीटर दूरी पर है। खास बात है इन गुफाओं तक पहुंचने का घने जंगलों से घिरा रास्ता, जो आपको नेचर के करीब लेकर जाता है। इन गुफाओं को बहुत ही पवित्र माना जाता है।  

गरुड़चट्टी वॉटरफॉल

Rishikesh Tour
Garudchatti Waterfall

ऋषिकेश के पास स्थित गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल बेहद खूबसूरत ऑफबीट डेस्टिनेशन है। यह ऋषिकेश से करीब नौ किलोमीटर की दूरी पर है। बारिश के दिनों में इस जगह की खूबसूरती कई गुणा बढ़ जाती है, क्योंकि इस समय यहां से पानी सात अलग-अलग लेवल्स पर बहता है। इस वाॅटरफाॅल के आस पास का नजारा भी आपको बहुत अच्छा लगेगा। गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल के पास ही फूल चट्टी वॉटरफॉल भी स्थित है। यहां से सनराइज देखने का मजा ही दूसरा है। 

ऋषिकेश में भी है मरीन ड्राइव 

Rishikesh Drive
Rishikesh Marine Drive

मुंबई की मरीन ड्राइव दुनियाभर में फेमस है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋषिकेश में भी एक मरीन ड्राइव है। यह रोड ऋषिकेश से करीब 24 किलोमीटर दूर स्थित है। मरीन ड्राइव इसलिए इतनी खूबसूरत है क्योंकि इसके साथ-साथ गंगा नदी भी चलती है। यही इसकी ब्यूटी है। 

कुंजापुरी ट्रैक

एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए ऋषिकेश में बहुत कुछ है। वाटर स्पोर्ट्स के साथ ही अगर आप ट्रैकिंग के भी शौकीन हैं तो कुंजापुरी ट्रैक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह ट्रैक बंदरपंच, चौखंबा, स्वर्गारोहिणी और गंगोत्री चोटियों सहित बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों के खूबसूरत नजारों से घिरा है। यहां का सनराइज का नजारा देखने लायक होता है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...