Kanatal Hill Station
Kanatal Hill Station

Kanatal Hill Station: अगर शिमला, मनाली, ऋषिकेश जैसी जगहें आपको अब बोर करने लगी हैं और आप ऐसी हिल स्टेशन की तलाश में हैं जहां शांति भी हो और नज़ारे भी, तो उत्तराखंड का कानाताल कुकू स्टे आपके लिए परफेक्ट है। यह जगह देहरादून और ऋषिकेश से सिर्फ 2 घंटे की दूरी पर है और यहां भीड़ भी नहीं होती।

अगर आप दिल्ली-एनसीआर या किसी मेट्रो सिटी में रहते हैं और वीकेंड पर किसी सुकून भरी हिल स्टेशन की तलाश कर रहे हैं, तो उत्तराखंड का कानाताल आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां बना ‘कानाताल कुकू स्टे’ अब धीरे-धीरे टूरिस्ट्स के बीच फेमस होता जा रहा है। खास बात ये है कि ये जगह अभी तक ज्यादा एक्सप्लोर नहीं हुई है, इसलिए यहां नेचुरल ब्यूटी के साथ-साथ शांति और प्राइवेसी भी मिलती है।

Kanatal Hill Station
Kanatal Hill Station

उत्तराखंड का कानाताल एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो देहरादून और ऋषिकेश से महज़ 2 घंटे की दूरी पर है। यहां मौजूद कुकू स्टे एक ऑफबीट और लेस-कॉमर्शियल लोकेशन है, जहां टूरिस्ट की भीड़ नहीं होती। यहां से 180 डिग्री हिमालयन व्यू दिखता है और चारों तरफ देवदार के घने जंगल फैले हैं। कुकू स्टे खासतौर पर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो नेचर के बीच रहकर थोड़ा डिजिटल डिटॉक्स और रिलैक्सिंग टाइम बिताना चाहते हैं। यहां ट्री हाउस जैसे स्टे, बोनफायर, वुडन कैबिन, लोकल फूड, ट्रेकिंग और साइलेंस का कॉम्बिनेशन एक अनोखा एक्सपीरियंस देता है।

कानाताल में एडवेंचर लवर्स के लिए काफी कुछ है। यहां से आप सुरकंडा देवी मंदिर तक रोपवे से जा सकते हैं, जो न सिर्फ एक धार्मिक जगह है बल्कि वहां से मिलने वाला व्यू भी शानदार होता है। इसके अलावा जंगल सफारी, कैंपिंग, बोनफायर नाइट्स और ट्रेकिंग यहां के खास अट्रैक्शन हैं।

कानाताल के आसपास कई ट्रेकिंग रूट्स हैं जो हरे-भरे जंगलों से होकर गुजरते हैं। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकीनों के लिए ये जगह परफेक्ट बैकग्राउंड देती है। साथ ही अगर आप वर्क फ्रॉम होम करते हैं, तो इस जगह पर वीकेंड के साथ एक छोटा वर्क ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं।

यहां पहुंचना बेहद आसान है। सबसे पहले आपको ऋषिकेश या देहरादून आना होगा। यहां से टैक्सी या लोकल बस लेकर आप कानाताल पहुंच सकते हैं। देहरादून से दूरी करीब 78 किलोमीटर है जबकि ऋषिकेश से 75 किलोमीटर के आसपास। अगर बजट की बात करें तो 2 लोगों के लिए 2-3 दिन का पूरा ट्रिप 20,000 से 25,000 रुपए में आसानी से हो सकता है, जिसमें स्टे, फूड, लोकल ट्रैवल और एक्टिविटीज शामिल हैं।

Kanatal hills
Kanatal hills

अगर आप कानाताल आ रहे हैं तो आसपास की कुछ और खूबसूरत जगहें भी देख सकते हैं। मसूरी यहां से करीब 75 किमी दूर है, जहां का माल रोड और केम्प्टी फॉल बहुत फेमस हैं। इसके अलावा धनौल्टी सिर्फ 15 किमी दूर है, जहां इको पार्क और आलू फार्म जैसी जगहें देखने लायक हैं। अगर आपको शांत जगहों पर समय बिताना पसंद है तो चंबा भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इन जगहों को मिलाकर आप अपने ट्रिप को और भी यादगार बना सकते हैं।

कानाताल में आपको उत्तराखंडी लोकल फूड का स्वाद भी चखने को मिलेगा। यहां के होमस्टे या कैंपिंग साइट्स में आप आलू के गुटके, मंडुवे की रोटी और झंगोरे की खीर जैसी पारंपरिक चीज़ें ट्राय कर सकते हैं। रहने की बात करें तो यहां कई बजट फ्रेंडली ऑप्शन हैं जैसे टेंट स्टे, होमस्टे और कुछ बुटीक रिसॉर्ट्स। लोकल लोग बहुत मददगार और मिलनसार होते हैं, जिससे आपका ट्रैवल एक्सपीरियंस और बेहतर बनता है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...