Hill Station near Karnataka
Hill Station near Karnataka

Hill Station near Rishikesh: ऋषिकेश जाना बहुत से लोगों को पसंद है। यहां आपको एक मानसिक सुकून मिलता है और गंगा जी के दर्शन होते हैं तो काफी आनंद की अनुभूति मिलती है। लेकिन आज के समय में ऋषिकेश में बहुत भीड़ लगने लगी है। अगर आप ऋषिकेश के आस पास कहीं घूमना चाहते हैं या भीड़ भाड़ से अलग होना चाहते हैं तो आप को ऋषिकेश से मात्र 2 घंटे की दूरी पर स्थित इस हिल स्टेशन पर जरूर जाना चाहिए। इसे उत्तराखंड का अनदेखा स्वर्ग कहा जाता है। इसका नाम आज से दो से तीन साल पहले तक किसी ने सुना तक नहीं था। इस हिल स्टेशन का नाम है कानाताल। यहां जा कर आपको काफी अच्छा महसूस होगा।

कनाताल हिल स्टेशन

यह हिल स्टेशन काफी सुंदर और प्राकृतिक नजारों से भरपूर हिल स्टेशन है और आज से दो तीन साल पहले तक बिल्कुल सुनसान रहता था। इस हिल स्टेशन पर जा कर आप को काफी रिलेक्स और आनंद की अनुभूति होने वाली है। यह हिल स्टेशन काफी एडवेंचर से भी भरपूर है। यह हिल स्टेशन ऋषिकेश से मात्र 74 किलो मीटर दूर है और इस दूरी को तय करने में 2 घंटे लगते हैं।

एडवेंचर से भरपूर

अगर आप ट्रैकिंग और हाइकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी को पसंद करते है तो आप को इस हिल स्टेशन पर जरूर जाना चाहिए क्योंकि यहां आपको कई सारे ट्रैक मिल जाएंगे।

नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग

अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसे प्रकृति के बीच समय बिताना काफी पसंद है तो यह हिल स्टेशन आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं होने वाला है। यहां पर आप किसी भी होम स्टे में रुक कर बर्फ बारी का और बाहर के नजारों का आनंद ले सकते हैं। प्रमुख आकर्षणयहां के मुख्य आकर्षणों में सुरकंडा देवी मंदिर और नई टिहरी शामिल है जहां जा कर आपको काफी सुकून मिलने वाला है।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...