Popular Hill Stations
Popular Hill Stations

Popular Hill Stations: अमरोहा, उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख और ऐतिहासिक शहर है, जिसकी पहचान न केवल इसकी सांस्कृतिक विरासत के लिए है, बल्कि यहां से बड़ी संख्या में लोग हर रोज़ दिल्ली और एनसीआर जैसे क्षेत्रों में कामकाज के लिए भी सफर करते हैं। यह शहर भले ही व्यापार, संस्कृति और जनसंख्या के लिहाज से समृद्ध हो, लेकिन जब बात पर्यटन और घूमने-फिरने की आती है, तो यह कुछ हद तक सीमित नज़र आता है। यही वजह है कि छुट्टियों या वीकेंड पर यहां के लोग अक्सर आसपास के इलाकों की ओर रुख करते हैं ताकि उन्हें प्रकृति की गोद में कुछ सुकून के पल मिल सकें।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर अमरोहा के पास ऐसा कौन-सा हिल स्टेशन है जहां कम समय में सुकून, ताजगी और रोमांच एक साथ मिल सके? अच्छी बात यह है कि अमरोहा के आस-पास कई ऐसे खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन मौजूद हैं जो न केवल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हैं, बल्कि एडवेंचर के शौकीनों के लिए भी ढेरों विकल्प पेश करते हैं। ये जगहें परिवार, दोस्तों या रोमांटिक पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

Kanatal Hils
Kanatal Hils

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित कनाताल एक छोटा मगर बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह जगह देहरादून से 78 किमी, मसूरी से 38 किमी और चंबा से महज 18 किमी दूर है। दिल्ली से इसकी दूरी लगभग 300 किमी है, जो एक वीकेंड ट्रिप के लिए एकदम परफेक्ट है। कनाताल की शांत वादियां, हरी-भरी पहाड़ियाँ और साफ हवा आपकी थकान को चुटकियों में दूर कर देंगी।

उत्तराखंड का एक और गहना है लैंसडाउन, जो समुद्र तल से करीब 2000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। देवदार के पेड़ों से घिरे इस हिल स्टेशन की खूबसूरती दिल को छू लेने वाली है। यहां आप ट्रेकिंग, हाइकिंग, रॉक क्लाइंबिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। अमरोहा से लैंसडाउन की दूरी भी लगभग 149 किमी है, जो एक शॉर्ट ट्रिप के लिए आदर्श है।

Popular Hill Stations
Naukuchiatal Lake

अगर आप शहर की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और सुरम्य जगह की तलाश में हैं, तो नौकुचियाताल जरूर जाएं। ‘नौ कोनों वाली झील’ के नाम से प्रसिद्ध यह जगह अपने शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर है। यहां की नौकुचियाताल झील, सत्तल लेक और मुक्तेश्वर जैसे डेस्टिनेशन पर्यटकों को खूब लुभाते हैं। बोटिंग, हाइकिंग और प्रकृति से जुड़ने के लिए यह जगह एकदम सही है। अमरोहा से इसकी दूरी करीब 169 किमी है।

नैनीताल जिले में स्थित मुक्तेश्वर 2171 मीटर की ऊंचाई पर बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह जगह शिव जी के प्राचीन मुक्तेश्वर मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां की घाटियाँ, पहाड़ और शांत वातावरण मन को सुकून देते हैं। एडवेंचर के शौकीनों के लिए रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग जैसी गतिविधियाँ यहां प्रमुख आकर्षण हैं। दिल्ली से इसकी दूरी करीब 343 किमी है, लेकिन अमरोहा से यह ज्यादा दूर नहीं है और वीकेंड ट्रिप के लिए एक बढ़िया विकल्प है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...