Naukuchiatal Hill Station
Naukuchiatal Hill Station

Naukuchiatal Hill Station: उत्तर प्रदेश भारत के सबसे प्रसिद्ध राज्यों में से एक है। यहां की संस्कृति हो या फिर बोली हमेशा से लोगों के बीच चर्चा का विषय रही है। यहां घूमने फिरने के लिए कई सारे स्थान मौजूद है जो आपका दिल जीत लेंगे। उत्तर प्रदेश के कई सारे पर्यटक स्थलों के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन आज हम आपके यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद एक ऐसे स्थान के बारे में बताते हैं जिसे देखकर आप शिमला और मनाली की खूबसूरती को भी भूल जाएंगे।

रामपुर उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध जिला है। यहां से ढाई से 3 घंटे का सफर करने के बाद एक खूबसूरत सा हिल स्टेशन मौजूद है जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बेहतरीन समय गुजार सकते हैं। मैदानी इलाकों में जाकर अपनों के साथ छुट्टियां बताना तो हर कोई पसंद करता है। रामपुर से आप यहां बहुत जल्दी पहुंच भी जाएंगे तो थकान भी नहीं होगी। हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वह नौकुचियाताल है जो उत्तराखंड में आता है।

Nakuchiatal
Nakuchiatal

उत्तराखंड में घूमने करने के लिए कई सारे स्थान मौजूद है। अपनी खूबसूरती की वजह से इस जगह को देवभूमि के नाम से पहचाना जाता है। नाैकुचियाताल भी यही आता है जो समुद्र से 4000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। इसके नाम से ही जाहिर है कि यह ताल यानी की झील है। जो अपनी शांत वातावरण और हरियाली की वजह से प्रसिद्ध है। आप यहां स्विमिंग फिशिंग और वोटिंग जैसी एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं।

नाैकुचियाताल एक ऐसी जगह है जिसे प्रकृति की अद्भुत सुंदरता का खजाना कहा जा सकता है। यहां के नजारे इतने मनमोहन हैं कि आपका वापस आने का मन ही नहीं करेगा। यहां 9 झील है जिनका पानी कभी भी नहीं सकता। इनके आसपास खूबसूरत हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता का भंडार है, जो इसे लोगों के बीच प्रसिद्ध बनाती है।

Naukuchiatal Hill
Naukuchiatal Hill

अगर आप ना कुछ याद आए घूमने जा रहे हैं तो यहां से केवल 20 किलोमीटर की दूरी पर 300 साल पुराना मुक्तेश्वर शिव मंदिर मौजूद है। अगर आप पुराने और धार्मिक स्थान को देखने का शौक रखते हैं तो आपके यहां जरूर होना चाहिए। जंगल और पहाड़ों के बीच से होते हुए आपके यहां पहुंचना होगा। यात्रा किसी रोमांच से काम नहीं है। यह 300 साल पुराना शिव मंदिर है जो अपने इतिहास और चमत्कारों की वजह से लोगों के बीच प्रसिद्ध है।

कूची दूरी पर भीमताल मौजूद है जो समुद्र तल से 1000 मीटर की ऊंचाई पर है। इस ताल का नाम महाभारत के भीम के नाम से प्रेरित है। यहां का शांत वातावरण और आसपास की पहाड़ियां आपके दिल को खुश कर देगी।

अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शानदार वीकेंड गुजारना चाहते हैं तो नौकुचियातल बिल्कुल बेस्ट जगह है। आप आसानी से ढाई से 3 घंटे में सड़क मार्ग से यहां पहुंच सकते हैं। इस जगह की रोमांचक गतिविधियां इसे ज्यादा खास बनाने का काम करती है। आप यहां पर ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसे रोमांचक अनुभव ले सकते हैं। बोटिंग और फिशिंग के शौकीनों के लिए अभी यह जगह बेस्ट है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...