Dipika Kakar Health Update
Dipika Kakar Health Update

Dipika Kakar Health Update: दीपिका कक्कड़ के फैंस को उस समय धक्का लगा जब उनके पति शोएब इब्राहिम ने खुलासा किया कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया है। उनके फैंस हैरान और दुखी है। दीपिका का दो साल का बेटा है। वह उसे अब तक स्तनपान करवा रही थीं। अब ऐसे दीपिका की सर्जरी और बायोप्सी की प्रक्रिया ने दिक्कतें पैदा कर दी है। पूरा परिवार तनाव में है।

शोएब इब्राहिम ने अब अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो शेयर किया दीपिका की तबीयत के बारे में जानकारी दी। वीडियो में उन्होंने बताया कि दीपिका फिलहाल ठीक नहीं हैं। शोएब ने कहा कि जब उन्होंने दीपिका की ट्यूमर सर्जरी की जानकारी दी थी, उसी के बाद उन्होंने अपने बेटे रुहान का वीनिंग ऑफ यानी दूध छुड़ाना शुरू किया ताकि बच्चा बदलाव के लिए तैयार हो सके। लेकिन इसी दौरान दीपिका को तेज़ दर्द होने लगा, जिसकी वजह से उन्हें वायरल हो गया, जो जल्दी ही फ्लू में बदल गया।

शोएब ने वीडियो में कहा, ‘दीपिका ने अचानक रुहान को वीनिंग करना शुरू किया, दूध देना बंद किया। और उसी वक्त से एकदम उसको पेन शुरू हो गया, गांठें बनने लगीं, पेन इतना ज़्यादा हो गया कि उसकी वजह से फीवर आया और वो कब फीवर से फ्लू में बदल गया, पता ही नहीं चला। बहुत ज़्यादा उसकी हालत खराब हो गई थी। पेन बहुत ज़्यादा हो गया था।’

शोएब ने बताया कि उन्होंने बुखार उतारने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब बुखार कम नहीं हुआ, तो उन्होंने दीपिका को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां फ्लू का इलाज शुरू हुआ, लेकिन इसी वजह से उनके आगे के टेस्ट नहीं हो पाए। हालांकि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है।

YouTube video

शोएब ने यह बताया कि उनका बेटा रुहान इस पूरे समय सपोर्ट कर रहा है। उन्हें इस बात की चिंता थी कि रुहान अब भी मां का दूध पीता है और कैसे बिना रोए ये बदलाव संभालेगा। लेकिन उसने सिर्फ एक बार रोया और उसके बाद बिलकुल शांत रहा। वह दीपिका को आराम करने देता है और पूरी तरह समझ रहा है कि उसकी मां इस समय बीमार हैं। शोएब ने वादा किया कि वह फैंस को जैसे-जैसे संभव हो, अपडेट देते रहेंगे।

शोएब ने अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका पिछले कुछ समय से बहुत कठिन दौर से गुजर रही हैं। उन्हें लिवर के बाएं हिस्से में एक टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया है। उन्होंने कहा, “पापा के बर्थडे के बाद दीपिका को दोबारा पेन शुरू हुआ। इसी बीच ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आई जिसमें इंफेक्शन दिखा। डॉक्टर ने दोबारा बुलाया और फिर सीटी स्कैन कराया गया। उसमें पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है। उसका साइज काफी बड़ा है, लगभग टेनिस बॉल जितना। ये हमारे लिए बहुत शॉकिंग था।’

शोएब की छोटी बहन सबा इब्राहिम और उनके पति खालिद नियाज़ ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर इस खबर पर अपनी चिंता और हैरानी ज़ाहिर की थी।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...