Fatty Liver Case
Fatty Liver Case

Fatty Liver Case: आईटी सेक्टर इस समय अपने पैकेज और दूसरी सुविधाओं की वजह से युवाओं को आकर्षित करने वाला सेक्टर बन गया है। हर कोई इस सेक्टर में जाकर ऐशो-आराम की ज़िंदगी जीना चाहता है। लेकिन, हाल ही में एक स्टडी में जो बात सामने आयी है वो इस सेक्टर के लोगों के लिए अच्छी नहीं है, क्योंकि इसमें बताया गया है कि लगभग 80 फ़ीसदी लोग फैटी लिवर की समस्या से जूझ रहे हैं।

हैदराबाद यूनिवर्सिटी की स्टडी में पता चला कि लंबे समय तक बैठे-बैठे काम करना, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, नो फिजिकल एक्टिविटीज और तनाव की वजह से आईटी कर्मचारियों में मेटाबॉलिक डिसफंक्शन एसोसिएटेड फैटी लिवर बीमारी बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि 71 प्रतिशत आईटी कर्मचारी मोटापे का शिकार हैं और 34 प्रतिशत मेटाबोलिक सिंड्रोम की समस्या से ग्रस्त हैं।

फिजिशियन डॉ. विशाल भट्टाचार्य के मुताबिक फैटी लिवर एक गंभीर समस्या है जिसमें लिवर में अतिरिक्त फैट जमा होने लगता है। समय रहते इस ओर ध्यान नहीं देने से यह लिवर सिरोसिस या लिवर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है। इससे डायबिटीज और हार्ट प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं।

आईटी सेक्टर में लोग ज्यादातर समय कंप्यूटर के सामने बैठे रहते हैं, इससे उनकी फिजिकल एक्टिविटी कम होती है, यही आगे चलकर फैटी लीवर की बीमारी का कारण बनता है। यहाँ तक कि ये लोग कई बार खाने के लिए भी ब्रेक नहीं ले पाते हैं। इस कारण अनहेल्दी खाना खाने से भी फैटी लिवर की बीमारी हो सकती है।

बचने के लिए करें ये उपाय

फ्रेश फ़ूड

फैटी लीवर से बचने के लिए हेल्दी डाइट जिसमें ताजे फल, सब्जियां, साबुत अनाज लें। ज्यादा कैलोरी वाले फ़ूड की जगह प्रोटीन और फ़ाइबर रिच फ़ूड लें। चीनी और मीठी चीजें कम से कम लें।

एक्सरसाइज

फिट रहने के लिए नियमित एक्सरसाइज ज़रूरी है। हर दिन कम से कम 30 मिनट तक एक्सरसाइज या योग करें। इसके अलावा देश पर ही हर घंटे स्ट्रेचिंग करें।

ब्रेक हैं ज़रूरी

लंबे समय तक बैठे रहने से बचें और बीच-बीच में छोटे ब्रेक लें। एक घंटे में थोड़ी देर के लिए उठकर चल-फिर लें। इसके लिए फ़ोन में रिमाइंडर अलार्म भी लगा सकते हैं।

वजन कम रखें

फैटी लीवर से बचने के लिए सबसे ज़रूरी है वजन पर नियंत्रण रखना। ध्यान रखें पेट, कमर और दूसरी जगहों पर चर्बी जमा ना हो।

स्ट्रेस मैनेजमेंट

फैटी लिवर से बचने के लिए ज़रूरी है स्ट्रेस मैनेजमेंट करना क्योंकि तनाव की वजह से फैट बढ़ना काफ़ी सामान्य है। काम का तनाव नहीं लें, अपनी क्षमता के अनुसार ही काम करें। ध्यान या गहरी साँस लेने के व्यायाम का अभ्यास करें। कम से कम 7-8 घंटे की पूरी नींद लें। सोने से पहले स्क्रीन टाइम से बचें।

स्मोकिंग

शराब और स्मोकिंग भी फैटी लीवर की समस्या पैदा कर सकते हैं। अगर पूरी तरह से इन चीज़ों से दूरी नहीं बना रहे हैं तो इनकी मात्रा सीमित करें।

तो, आप भी अगर आईटी सेक्टर में हैं तो इन चीज़ों का ध्यान रखें, जिससे आप फैटी लिवर जैसे ख़तरनाक बीमारी से दूर रह सकें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...