इस फेमस सिंगर ने इंस्टा बायो से हटाया सरनेम, फैंस के बीच मची हलचल: Armaan Malik Removed His Surname
इस फेमस सिंगर ने इंस्टा बायो से हटाया सरनेम, फैंस के बीच मची हलचल: Armaan Malik Removed His Surname

Overview: इस फेमस सिंगर ने इंस्टा बायो से हटाया सरनेम

Famous Singer Armaan Malik Removed His Surname From His Insta Bio: 'जब तक', 'चले आना', 'वजह तुम हो', 'मुझको बरसात बना लो' और 'मैं हूं हीरो तेरा' जैसे शानदार और हिट गानों को अपनी आवाज से सजाने वाले फेमस सिंगर अरमान मलिक ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे उनके फैंस हैरत में हैं। हाल ही में फेमस सिंगर ने अपने नाम में ऐसा बड़ा फेरबदल किया है, जिससे फैंस के बीच खलबली से मच गई है। अरमान मलिक ने कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम बायो से अपना सरनेम हटा मलिक हटा दिया है। फैंस ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि भला अरमान मलिक ने ऐसा क्यों किया है?

Armaan Malik Removed His Surname From His Insta Bio: ‘जब तक’, ‘चले आना’, ‘वजह तुम हो’, ‘मुझको बरसात बना लो’ और ‘मैं हूं हीरो तेरा’ जैसे शानदार और हिट गानों को अपनी आवाज से सजाने वाले फेमस सिंगर अरमान मलिक ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे उनके फैंस हैरत में हैं। हाल ही में फेमस सिंगर ने अपने नाम में ऐसा बड़ा फेरबदल किया है, जिससे फैंस के बीच खलबली से मच गई है। अरमान मलिक ने कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम बायो से अपना सरनेम हटा मलिक हटा दिया है। फैंस ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि भला अरमान मलिक ने ऐसा क्यों किया है?

क्यों हटाया मलिक सरनेम?

अरमान मलिक के फैंस ये जानना चाहते थे कि भला उन्होंने अचानक अपने नाम से मलिक सरनेम क्यों हटा दिया है। हाल ही में एक फैन ने अरमान ने इसके पीछे का कारण भी पूछा था। इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए, अरमान मलिक ने ऐसा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर लोग दो खेमों में बट गए। बहुत से लोगों ने तो उनके जबाव को मजाक समझ लिया। वहीं, कुछ लोगों को उनका जवाब कुछ अटपटा सा लगा। 

एक्स पर फैन ने पूछा सरनेम हटाने का कारण

हाल ही में एक्स पर एक फैन ने अरमान से उनका सरनेम हटाने का कारण पूछा। एक फैन ने लिखा, “पता नहीं हमें आपसे यह पूछना चाहिए या नहीं, पर आने अपना सरनेम क्यों हटाया।” इस पर जवाब देते हुए, सिंगर ने कहा, “दरअसल, मैं काफी दिनों से अलग-अलग नाम ट्राई करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब तो 20 दिनों तक यही नाम अटका रहेगा।” उनका ये जवाब सुनकर फैंस इस पर मजाकिया रिएक्शन देने लगे। 

एक्स पर शेयर किया यह पोस्ट

एक्स पर एक फैन के मैसेज शेयर करते हुए, सिंगर ने बताया कि उनके कुछ पुराने गानों के वर्जन आने वाले हैं, जो उन्होंने रिलीज नहीं किए हैं। अरमान मलिक ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “सब लोग सुनें, बस एक बात बता दूं – मेरे पुराने गानों के जो वर्जन अचानक रिलीज हुए हैं, उनमें से ज्यादातर आधिकारिक तौर पर मेरे नहीं हैं। उन्हें आमतौर पर लेबल द्वारा फिलर कंटेंट के तौर पर रिलीज किया जाता है। अगर मैंने इसे शेयर नहीं किया है, तो इसका मतलब है कि मैंने इसे मंजूरी नहीं दी है। इसलिए अगर म्यूजिक के मामले में कुछ भी गलत लगता है, तो अब आपको पता चल जाएगा कि ऐसा क्यों है।”

यूट्यूबर अरमान मलिक हो सकते हैं वजह

वहीं, बहुत से फैंस का यह मानना है कि सिंगर अरमान ने अपने नाम में बदलाव यूट्यूबर अरमान मलिक के कारण किया है। इन दोनों के बीच नाम को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। 

अरमान मलिक का नया सॉन्ग

अरमान मलिक के वर्कफ्रंट की बात करें, तो जल्दी ही सिंगर नए गाने लेकर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ उनके भाई अमाल मलिक भी नजर आने वाले हैं।  इस शानदार कोलैब्रेशन को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। फैंस को अरमान मलिक के गाने पहले से ही काफी ज्यादा पसंद है। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...