Overview: अदिति राव हैदरी ने Cannes में दिखाया भारतीय नारी का रूप
Aditi Rao Hydari Cannes 2025 Look: कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के सितारे अपना जलवा दिखा रहे हैं। भारतीय स्टार्स भी इसमें कहीं पीछे नहीं है। अब तक उर्वशी रौतेला, अनुष्का सेन, जान्हवी कपूर समेत कई सितारे कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो चुके हैं। इस साल जान्हवी कपूर से लेकर कियारा आडवाणी तक कई सितारों ने अपना कान्स डेब्यू किया है। अदिति राव हैदरी भी 78वें कान्स फेस्टिवल में अपना भारतीय नारी वाला रूप दिखाती नजर आईं।
Aditi Rao Hydari Cannes 2025 Look: कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के सितारे अपना जलवा दिखा रहे हैं। भारतीय स्टार्स भी इसमें कहीं पीछे नहीं है। अब तक उर्वशी रौतेला, अनुष्का सेन, जान्हवी कपूर समेत कई सितारे कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो चुके हैं। इस साल जान्हवी कपूर से लेकर कियारा आडवाणी तक कई सितारों ने अपना कान्स डेब्यू किया है। अदिति राव हैदरी भी 78वें कान्स फेस्टिवल में अपना भारतीय नारी वाला रूप दिखाती नजर आईं।
अदिति राव हैदरी ने अपने देसी लुक से सभी का ध्यान खींच लिया। इंटरनेट पर एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है। यहां तक की उनके पति एक्टर सिद्धार्थ भी उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे।
भारतीय नारी सब पर भारी

अदिति ने कान्स फिल्म फेस्टिव के दौरान समंदर किनारे खूब सारी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। अलग-अलग पोज में एक्ट्रेस अपना किलर अंदाज दिखाती नजर आईं। भारतीय नारी के रूप में उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनके आउटफिट से लेकर मेकअप तक हर चीज में देसीपन छलक रहा था। उनका ये स्टाइल देखकर फैंस का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
कान्स में पहनी साड़ी
ज्यादातर एक्ट्रेसेस को कान्स फिल्म फेस्टिवल में गाउन या कुछ अतरंगी सा ही पहने देखा जाता है, लेकिन ऐसे में अदिति राव हैदरी ने इस खास मौके के लिए इंडियन साड़ी को चुना। एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी पहनकर समंदर किनारे पोज देती दिखीं। साथ ही उनकी मांग में लाल रंग का सिंदूर उनकी शोभा को और भी बढ़ा रहा है। साथ ही उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी और बिंदी भी स्टाइल की थी।
मांग पर अटकी सबकी नजर
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। उनकी इन तस्वीरों पर पति सिद्धार्थ भी प्यार लुटाते नजर आए। उन्होंने कमेंट में रेड हार्ट इमोजी शेयर करके पत्नी पर प्यार लुटाया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “कान्स में अब तक का सबसे अच्छा और सबसे सुरुचिपूर्ण।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सिंदूर आपकी सुंदरता में और निखार लाता है मैम।” वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इसमें कोई शक नहीं..इस वर्ष कान्स में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि कौन है।”
अदिति राव हैदरी इस सीरीज में आएंगी नजर
अदिति राव हैदरी ने साल 2024 में सिद्धार्थ से तेलंगाना के वानापार्थी में शादी की थी। इन दोनों की ही ये दूसरी शादी है। इन दोनों ने अपने पहले पार्टनर्स को तलाक दे दिया था, इसके बाद इन्होंने शादी की। इन दोनों ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था।
अदिति राव हैदरी ने आखिरी बार हीरामंडी में काम किया था। इन दिनों एक्ट्रेस इम्तियाज अली की वेब सीरीज ‘ओर साथी रे’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें अविनाश तिवारी भी नजर आने वाले हैं।
अदाओं से बिखेर देती हैं जलवा
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपने स्टाइल से सभी का दिल जीत लेती हैं। उन्हें अक्सर अपने स्टाइल से फैंस का दिल जीतते देखा जाता है।
