अदिति राव हैदरी के ट्रेडिशनल लुक्स हैं बेहद खास 

FASHION

स्वाति कुमारी

मेहंदी कलर की एंब्रॉयड्रेड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। गले में चोकर नेकपीस के साथ बालों में गजरा लगाया है।

मोटिफ वर्क वाले स्कर्ट के साथ शर्ट स्टाइल टॉप में अदिति स्टाइलिश लग रही है। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है।

फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाले शरारा में अदिति बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने सटल मेकअप किया है।

अभिनेत्री ने व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ बलून स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। इसके साथ उन्होंने चोकर नेकलेस स्टाइल किया है।

पर्पल और येलो मिक्स कलर के लहंगे-चोली में अदिति ग्लैमरस लग रही हैं। न्यूड मेकअप के साथ कानों में स्टोन स्टडेड ईयररिंग्स जच रहा है।

एक्ट्रेस ने लाइट येलो मिरर वर्क साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। ड्यूई बेस मेकअप और चोकर स्टाइल नेकपीस से लुक निखर रहा है।

रेड डीप नेक अनारकली सूट के साथ अदिति ने गोल्डन चोकर और मैचिंग झुमका पहना है। इस आउटफिट में वह गॉर्जियस लग रही हैं।

अदिति ने पिंक साड़ी के साथ पिंक और गोल्डन कलर का ब्लाउज़ कैरी किया है। स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

कंगना रनौत के इन साड़ी लुक्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी