दिवाली पर कंगना रनौत के इन साड़ी लुक्स को करें रीक्रिएट

Diwali 2023

स्वाति कुमारी

मल्टीकलर्ड ऑर्गेन्जा साड़ी में कंगना ग्लैमरस लुक दे रही हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ उन्होंने स्टोन स्टडेड नेकलेस पहना है, जो लुक को निखार रहा है।

क्रीम-गोल्डन मिक्स सिल्क साड़ी के साथ ग्रीन स्टोन स्टडेड ज्वेलरी और बालों में बन स्टाइल में कंगना काफी एलिगेंट लग रही हैं।

कंगना ने गोल्डन बॉर्डर वाले ऑरेंज सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग वी-नेक ब्लाउज़ पहना है। आउटफिट के साथ उन्होंने नेकपीस और बालों में गजरा कैरी किया है। 

कंगना ने पाउडर ब्लू कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर पिंक और ग्रीन कलर की एम्ब्रॉयडरी है। पर्ल ज्वेलरी से उन्होंने लुक पूरा किया है।

कंगना पेस्टल कलर की एंब्रॉयडरी साड़ी में हसीन लग रही हैं। स्टोन वर्क डिटेलिंग वाला ब्लाउज़ उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।

येलो सिल्क साड़ी और मैचिंग ब्लाउज़ में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। स्टेटमेंट ज्वेलरी, माथे पर बिंदी और बालों गजरा जच रहा है।

अभिनेत्री ने हैवी मिरर वर्क साड़ी के साथ क्लोज़ नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। माथे पर बिंदी लुक को परफेक्ट बना रही हैं।

पेस्टल रंग की साड़ी में कंगना स्टनिंग लग रही हैं। गले में चोकर नेकलेस और कानों में ईयररिंग्स के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

दिवाली में पहनें पेस्टल शेड्स लहंगे, इन अभिनेत्रियों से लें इंस्पिरेशन

FASHION

स्वाति कुमारी