Summary: ‘आप जैसा कोई’: आर. माधवन और फातिमा सना शेख की रोमांटिक कॉमेडी 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर

आर. माधवन और फातिमा सना शेख की नई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'आप जैसा कोई' 11 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

Aap Jaisa Koi: आर. माधवन और फातिमा सना शेख जल्द ही आगामी फिल्म ‘आप जैसा कोई‘ में नजर आने वाले हैं। आर माधवन और फातिमा सना शेख की रोमांटिक कॉमेडी ‘आप जैसा कोई’ की रिलीज डेट आ गई है। करीब चार महीने पहले फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक टीजर रिलीज हुआ था, तभी से इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेचैनी बढ़ गई थी। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। रोमांटिक फिल्म अगले महीने यानी जुलाई में दस्तक देगी।

दरसअल, आज यानी 17 जून को नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट की जानकारी दी है। जारी हुए पोस्टर में फातिमा और माधवन रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। दोनों एक बैंच पर बैठे हैं और एक-दूसरे को निहारते हुए मुस्कुरा रहे हैं। बता दें कि यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे विवेक सोनी ने निर्देशित किया है।ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्ल‍िक्‍स ने बताया है कि दोनों दमदार एक्‍टर्स की नई ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री अगले महीने जुलाई में दीवाना बनाने आ रही है। इसकी घोषणा करते हुए ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ने लिखा है, ‘यह रोमांटिक कॉमेडी ‘आप जैसा कोई’ का इंतजार कर रही थी। माधवन और फातिमा को ‘आप जैसा कोई’ में प्यार करते हुए देखें, यह 11 जुलाई को रिलीज हो रही है, सिर्फ नेटफ्ल‍िक्‍स पर।’

अगर बात फिल्म की कहानी की करें तो यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और कोलकाता में हुई है, जहां पुराने विचारों और नए जमाने की सोच के बीच का टकराव देखने को मिलेगा। कहानी दो अलग-अलग सोच और स्वभाव वाले लोगों के बीच पनपते प्यार को दिखाती है। इस फिल्म में माधवन शांति पसंद करने वाले संस्कृत टीचर ‘श्रीरेणु त्रिपाठी’ का किरदार निभा रहे हैं, जबकि फातिमा एक चुलबुली फ्रेंच टीचर ‘मधु बोस’ के रोल में हैं। दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर होती है और यहीं से उनकी इमोशनल, मजेदार और उलझनों से भरी प्रेम कहानी शुरू होती है। फिल्म की कहानी प्यार, रिश्तों और जिंदगी की खूबसूरत उलझनों को दर्शाती है।

फिल्म ‘आप जैसा कोई’ को करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने बनाया है। यह दो अलग-अलग व्यक्तियों की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी है। नेटफ्लिक्स के पोस्ट पर नेटिजन्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘माधवन के साथ कंगना ज्यादा अच्छी लगतीं’। एक यूजर ने लिखा, ‘फाइनली हम माधवन को फिर से मैडी वाले अवतार में देख पाएंगे’।

Aap Jaisa Koi
Fatima Sana will be seen in these films

बता दें, आर. माधवन और फातिमा की फिल्म ‘आप जैसा कोई’ 11 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वहीं दूसरी ओर फातिमा सना शेख की ‘मेट्रो इन दिनों’ भी रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 2007 में आई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का दूसरा पार्ट है, जिसमें नीना गुप्ता, अनुपम खेर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर और अली फजल जैसे कई बड़े सितारे नजर आएंगे। ट्रेलर और म्यूजिक को लेकर दर्शकों में पहले ही काफी उत्साह है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...