Aap Jaisa Koi Shooting
Aap Jaisa Koi Shooting

Aap Jaisa Koi Shooting : बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत में फ्लॉप फिल्में दी। वहीं कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआत में हिट फिल्में दी। इन्हीं में से एक हैं फातिमा शेख। इन दिनों एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपनी आने वाली फिल्म की वजह से काफी व्यस्त हैं। जल्द ही वह अनुराग बसु निर्देशित एंथोलॉजी फिल्म ‘मेट्रो’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा मनीष मल्होत्रा की पहली प्रोडक्शन फिल्म गुस्ताख इश्क और नेटफ्लिक्स इंडिया की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘आप जैसा कोई‘ में नजर आएंगी। एक अनूठी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के लिए तैयार हो जाइए। इसमें आर. माधवन और फातिमा सना शेख की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलने वाली है। विवेक सोनी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म सिनेमाघरों के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।

दरअसल, दंगल गर्ल फामिता सना शेख और आर माधवन की जोड़ी पहली बार फिल्मों में नजर आने वाली है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फातिमा सना शेख और आर. माधवन अभिनीत फिल्म का अस्थायी नाम ‘आप जैसा कोई’ है न कि ‘ठरकी’। यह फिल्म की कहानी के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है और इसमें पुरानी यादों का अहसास भी है, क्योंकि यह साल 1980 की फिल्म ‘कुर्बानी’ के इसी नाम के क्लासिक गाने की याद दिलाता है।

Aap Jaisa Koi Shooting
What will be the story of the film

‘आप जैसा कोई’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म में एक 40 साल के शख्स को 30 साल से कम उम्र की लड़की से प्यार की कहानी दिखाई जाएगी। सोर्स ने कहा, “फिल्म का टाइटल इसके नाम के साथ सही बैठ रहा है, इसमें 40 साल का शख्स एक 30 साल से कम उम्र की लड़की के प्यार में पड़ जाता है।

दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए होती है और फिर वहां से कहानी आगे बढ़ती है। फिल्म मुंबई औक कोलकाता में सेट होगी।

Fatima
Fatima Started From Here

फातिमा सना शेख ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी। वो फिल्म 420, वन 2 का 4, बड़े दिलवाला में बाल कलाकार का रोल निभा चुकी हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में कमद रखा और लेडीज स्पेशल और अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजों जैसे हिट शोज में काम किया। हालांकि एक्ट्रेस को असली पहचान आमिर खान के साथ आई फिल्म ‘दंगल’ से मिली।

इस फिल्म से वो रातोंरात स्टार बन गई और उनके पास ढेरों फिल्मों के ऑफर आने लगे। उनकी पहली फिल्म में ही उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। वहीं फिल्म ‘दंगल’ में अभिनेत्री की काफी तारीफ भी हुई थीं। फातिमा ने विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘सैम बहादुर’ में भी काम किया है।

Release Date
The film will be released on this platform

‘आप जैसा कोई’ का निर्देशन विवेक सोनी कर रहे हैं। विवेक मिनाक्षी सुंदरेश्वर फिल्म के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी और सान्या मल्होत्रा जैसे सितारे नज़र आए थे।

अब विवेक इस फिल्म में फातिमा और माधवन को डायरेक्ट करेंगे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर साल 2025 में रिलीज होगी।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...