Vedaant Madhavan: बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन आजकल अपने फिल्मी कैरियर से ज्यादा अपने बेटे के सफलता को लेकर चर्चित हैं। हिंदी और साउथ की फिल्मों में अपना दमखम दिखाने वाले माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने तैराकी में कई गोल्ड मेडल जीतकर परिवारवालों के साथ देश का नाम भी रोशन किया है। मलेशियाई चैंपियनशिप में तैराकी के लिए वेदांत ने पांच गोल्ड मेडल जीते है, इसकी जानकारी आर.माधवन ने दी है।
मैडी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर बेटे के जीत की खबर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में पांच गोल्ड मेडल’ तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वेदांत भारत के राष्ट्रीय ध्वज और पांच गोल्ड मेडल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। आगे मैडी ने लिखा कि ईश्वर अपनी कृपा हमेशा वेदांत पर बनाएं रखें। यह इवेंट मलेशिया के कुआला लुंपुर में आयोजित किया गया था। वेदांत ने (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर में) ये जीत दर्ज की है।
लोगों ने दी शुभकामनाएं
सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता से लेकर आम जन सभी आ. माधवन और वेदांत को बधाई दे रहे हैं। एक यूजर के कमेंट को बेहद पसंद किया जा रहा है। यूजर ने लिखा कि,’ जो ये कहता है कि एक अभिनेता का बेटा अभिनेता ही बनेगा वेदांत ने उसको मुंहतोड़ जवाब दिया है’। जहां बड़े-बड़े बॉलीवुड अभिनेता के बच्चे फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने में जी-जान से जुट गए हैं वहीं माधवन के बेटे तैराकी में नए-नए रिकॉर्ड बनाकर सबको दंग कर रहे हैं।
इससे पहले भी जीत चुके हैं कई अवॉर्ड
वेदांत ने इसी साल फरवरी में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में पांच गोल्ड और सिल्वर मेडल मिलाकर कुल सात मेडल अपने नाम किए थे। पिछले साल 2022 में वेदांत ने जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल जीता था। 16 वर्षीय वेदांत बचपन से ही तैराकी को लेकर काफी जुनूनी थे। उनके माता-पिता ने शौक को पूरा करने में हर कदम पर साथ दिया है।