R Madhavan News: आर माधवन की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री का चर्चित कलाकारों में होती है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के बीच खास जगह हासिल की है। इस समय वह काफी चर्चा में बने हुए हैं लेकिन वह अपने किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं।
Also read: आर. माधवन के बेटे ने तैराकी में जीते 5 गोल्ड मेडल: Vedaant Madhavan
आर माधवन का आलीशान घर
दरअसल आर माधवन ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक आलीशान घर खरीदा है। जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपए से ज्यादा है। यह रेजिडेंशियल कांप्लेक्स मौजूद है। यहां पर चार से पांच बीएचके अपार्टमेंट आसानी से मिल जाते हैं और दो पार्किंग स्पेस भी मिलती है।
ऐसा है अपार्टमेंट
आर माधवन का यह घर 4182 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। यह रेडी टू शिफ्ट अपार्टमेंट है और आर माधवन इस घर को खरीद चुके हैं। यहां पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध है और वह जल्द ही कर बेडरूम वाले इस घर में अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो जाएंगे।
1 करोड़ से ज्यादा की स्टैम्प ड्यूटी
जानकारी के मुताबिक घर को खरीदने के लिए 22 जुलाई को डील फाइनल हुई है। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए एक करोड़ की स्टैम्प ड्यूटी और ₹30000 का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी दिया गया है। हाल ही में आर माधवन को शैतान में खलनायक की भूमिका में देखा गया था और इस फिल्म से उन्होंने दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी है। अब उन्हें जल्द ही एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में सिद्धार्थ और नयनतारा के साथ देखा जाने वाला है।
