anil kapoor talking about rahul bose
anil kapoor talking about rahul bose

Bigg Boss OTT 3 Eviction: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 इन दिनों जबरदस्त धूम मचाता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल शो का आखरी वीकेंड का वार देखने को मिल रहा है क्योंकि 2 अगस्त को सीजन का फाइनल रखा गया है। पिछले हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि तीन लोग घर से बेघर हो गए थे। इनमें दीपक चौरसिया, अदनान शेख, सना सुल्तान का नाम शामिल था। अब आ रही खबरों के मुताबिक डबल इलेक्शन होने वाला है जिसमें दो लोग घर से बाहर चले जाएंगे। 

Also read: विशाल पांडे के पिता पर अरमान मलिक ने किया कमेंट,रणवीर के व्यवहार के बाद बीमार पड़ी शिवानी: Bigg Boss OTT 3 Update

सोशल मीडिया पर यह जानकारी सामने आ रही है कि इस बार घर में डबल इविक्शन होने वाला है। इसमें शिवानी कुमारी के बाद देर रात विशाल पांडे घर से बेघर हो जाएंगे। इसी के साथ साई केतन राव, लवकेश कटारिया, रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, सना मकबूल और नेजी फिनाले की ओर बढ़ गए हैं। 

शो काफी दिनों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन जो इसे देख रहे हैं उन्हें अभी यह लग रहा है कि अभी तो शो शुरू ही हुआ था। हालांकि यह अपने फाइनल के काफी करीब पहुंच चुका है। रणवीर शौरी, सना मकबूल, नैज़ी, सना सुल्तान, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, अदनान शेख, दीपक चौरसिया, पायल मलिक, मुनीशा, पॉलोमी समेत 13 लोगों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद हर हफ्ते लगभग दोनों लोग घर से बाहर होते चले गए और फाइनल करीब आ गया। अब बचे हुए कंटेस्टेंट में से किसके सर विनर का ताज सजता है यह देखने वाली बात होगी। बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 अभी खत्म भी नहीं हुआ है और बिग बॉस 18 की चर्चा अभी से होने लगी है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...