विशाल पांडे के पिता पर अरमान मलिक ने किया कमेंट,रणवीर के व्यवहार के बाद बीमार पड़ी शिवानी: Bigg Boss OTT 3 Update
Bigg Boss OTT 3 Update

Bigg Boss OTT 3 Update: बिग बॉस के घर में इन दिनों जमकर धमाल देखने को मिल रहा है और दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है। अरमान मलिक इस शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक है और पहले ही दिन से सुर्खियों में बने हुए हैं। अरमान ने यहां पर अपनी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल के साथ एंट्री ली थी और उसके बाद से लगातार उनकी चर्चा हो रही है। हालांकि पायल काफी जल्दी शो से बाहर हो गई थी जबकि कृतिका को अब भी अरमान के साथ बिग बॉस के घर में देखा जा रहा है।

जब से विशाल पांडे ने कृतिका पर कमेंट किया है उसके बाद से अरमान कृतिका और विशाल तीनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। शो में काफी ज्यादा बवाल भी देखने को मिला था और अब अरमान को विशाल के पिता को लेकर शॉकिंग बयान देते हुए देखा गया।

Also read: एक दूसरे से बुरी तरह भिड़े कृतिका और शिवानी,धक्का मुक्की तक पहुंची बात: Bigg Boss OTT 3 Update

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अरमान यह बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उस दिन इसका बाप आया था विशाल के कैमरा पर बकवास करके गया है कि मेरा बेटा दूध का धुला है। आगे अरमान बोलते हैं कि आज लोकेश ने दोबारा यह बात कही है इस पर शिवानी बोलती हैं कि विशाल ने कहा है कि अरमान नहीं बचते तो सही रहता,अब मुझे बहुत दुख हो रहा है। अरमान बोलते हैं कि होने दे दुख मुझे कोई फर्क नहीं पड़ रहा।

अरमान के रवैये को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि किसी के पिता के लिए ऐसा नहीं बोलना चाहिए। कुछ लोग यह भी बोल रहे हैं कि अरमान को तमीज से बात करना चाहिए और किसी के पिता के रेस्पेक्ट करनी चाहिए। कुछ लोगों ने यहां यह भी कहा है कि विशाल के दोस्त ही खराब है वरना किसी को यह सब बोलने का मौका नहीं मिलता।

शो के हालिया एपिसोड में शिवानी को रणबीर के व्यवहार से परेशान होते हुए देखा गया। इसके बाद वह बीमार हो गई थी और उन्हें लोकेश कटारिया से कंबल देने को कहा था। लोकेश उनका बुखार चेक करते हो बताते हैं कि वह फेवर में हैं। इसके बाद रणवीर, कृतिका, अरमान और साईं उसकी तबीयत के बारे में बातें करते दिखाई देते हैं। रणबीर कहते हैं कि ड्रामा शुरू हो गया है और अरमान के साथ साइन भी उनकी बात से सहमत नजर आते हैं। सब बोलते हैं कि नॉमिनेशन होने पर यह बीमार हो जाती है। हालांकि बाद में शिवानी को उल्टी होने लगती है और तब सबको पता चलता है कि वह सच में बीमार है। यह देखकर सभी उनके पास जाते हैं और कहते हैं कि उन सब को यह नहीं सोचना चाहिए था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...