रणवीर शौरी की बात पर रो पड़ीं कृतिका ,घर से बाहर आकर मेकर्स पर भड़कीं पायल: Bigg Boss OTT 3 Update
Bigg Boss OTT 3 Update

Bigg Boss OTT 3 Update: बिग बॉस ओ टी टी 3 में इन दिनों लगातार कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिल रहा है जो दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। यह ऐसा शो है जब दोस्त और दुश्मन कब बदल जाते हैं किसी को पता नहीं चलता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्लिप सामने आई है जिसमें रणवीर और कृतिका की लड़ाई होती दिखाई दे रही है। रणवीर ऐसा कुछ बोल देते हैं जिससे कृतिका रोने लगती है।

Also read: बिग बॉस ओ टी टी 3 कंटेस्टेंट अरमान मलिक पर दीपिका आर्या ने साधा निशाना: Bigg Boss OTT 3 Update

बता दें कि रणबीर और अरमान मलिक की तीखी नोकझोंक हो रही होती है तभी वह कहते हैं कि घर का भेदी लंका ढहाए। यह सुनकर कृतिका रोने लगती है क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है। वह अरमान से पूछती हैं कि क्या रणबीर ने जो बोला है वह उनके लिए बोला है। क्या उन्हें ईमानदारी की वजह से तीखी रिएक्शन देखने को मिलते हैं। इस पर रणवीर बोलते हैं कि हर बात को खुलकर कहने की जरूरत नहीं होती। यह सुनकर कृतिका इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगते हैं। इसके बाद अरमान उन्हें शांत करवाने की कोशिश करते हैं।

अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल शो से बाहर हो चुकी है और घर से बाहर आने के बाद उन्होंने मेकर्स पर अपना गुस्सा भी निकाला है। पायल मलिक का कहना है कि जब वह घर से बाहर आ रही थी तब अरमान ने उन्हें गले लगाया था और माथे पर किस भी किया था लेकिन शो में यह नहीं दिखाया गया है। वह वाली क्लिप दिखाई गई है जब अरमान उन्हें हंस कर बाय बोल रहे थे ताकि ऐसा लगे की पायल के जाने से अरमान खुश है। पायल को आगे अपने रिश्ते पर बात करते हुए देखा गया। पायल ने कहा कि हमारे रिश्ते को कोई नहीं समझता इसे मजबूरी समझ लो। एक समझौता है जो हम तीनों ने किया है। मैं अपना परिवार छोड़ कर आई हूं। कृतिका भी अपने घर को छोड़कर आई है। अरमान उसे भी नहीं छोड़ सकते और मुझे भी नहीं छोड़ सकते।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...