बिग बॉस के घर में खत्म हुआ आलिया सिद्दीकी का सफर? नॉमिनेशन में कौन होगा बाहर: Aaliya Siddiqui Eviction
Aaliya Siddiqui Eviction

Aaliya Siddiqui Eviction: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 इन दिनों धमाल में मचता हुआ दिखाई दे रहा है। मेकर्स एक के बाद एक लगातार कोई ना कोई ट्विस्ट लाकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। शनिवार रविवार को इस शो का पहला वीकेंड का वार हुआ जहां पर सलमान खान घरवालों की क्लास लेते दिखाई दिए। इस दौरान एक एलिमिनेशन भी हुआ है और घर से एक सदस्य को बाहर कर दिया गया है।

पलक हुई आउट

Aaliya Siddiqui Eviction
Palak

बिग बॉस के घर में सबसे आखिर में प्रवेश करने वाली पलक पुरस्वानी का शो का का सफर खत्म हो चुका है। वह सिर्फ एक हफ्ता ही घर में रह सकी और ऑडियंस और कंटेस्टेंट के फैसले ने उन्हें घर से बेघर कर दिया। पलक के जाने पर आकांक्षा और जिया को बहुत इमोशनल देखा गया और वह बुरा फील करते दिखाई दिए।

आलिया सिद्दीकी होंगी बाहर

इस बार बिग बॉस के घर में बॉलीवुड के चर्चित एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी को भी देखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से वो लगातार एक्टर के साथ अपनी पर्सनल जिंदगी में चल रही उथल पुथल के चलते चर्चा में हैं। वह नवाज से अलग होने जा रही है और अपने करियर की चिंता करते हुए उन्होंने बिग बॉस में आने का फैसला किया है। लेकिन अब घर वालों का फैसला उन्हें भारी पड़ सकता है।

नॉमिनेट हुई आलिया

इस हफ्ते शो में दूसरी बार नॉमिनेशन का टास्क रखा गया जिसमें सभी घरवालों ने मिलकर आलिया सिद्दीकी और जिया शंकर को नॉमिनेट कर दिया है। घरवालों के इस फैसले से जिया बिल्कुल भी खुश नहीं थी और वह इमोशनल होकर रोने लगी। वहीं आलिया को अपना गुस्सा घरवालों पर निकालते हुए देखा गया और उन्होंने पूजा भट्ट को ताना भी मारा। अब घर वालों के नॉमिनेशन पर जनता क्या फैसला लेती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन बताया जा रहा है कि आलिया का सफर घर में खत्म हो सकता है।

नवाज से अपने रिश्ते पर खुलासा

पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई आलिया को घर में भी नवाज और अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए देखा गया। घर के बाकी सदस्यों से अपनी जिंदगी के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने 19 साल के रिश्ते में आए उतार-चढ़ाव और अपने स्ट्रगल के बारे में बताया।

आलिया ने बताया कि नवाज शुरुआत से ही अच्छे हैं। वह जैसे थे वैसे ही हैं उनमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है लेकिन वह बस अपने रिश्ते के लिए समय मांग रही थी जो उन्हें नहीं मिल पाया और कुछ समय के बाद चीजें हाथ से निकल गई। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि वह और नवाज भले ही आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। लेकिन अपने बच्चों के लिए वह हमेशा एक रहेंगे और साथ मिलकर उनकी परवरिश करेंगे।

नए रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस में आने के पहले आलिया उस समय सुर्खियों में आ गई थी जब उन्हें एक मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया था। सोशल मीडिया से उन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में मिस्ट्री मैन के साथ बैठी दिखाई दे रही थी। जब सवाल उठे थे तो आलिया ने कहा था कि वह उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और अब शो के दौरान उन्हें यह कहते हुए देखा गया कि उस व्यक्ति के साथ बहुत कंफर्टेबल फील कर रही थी और वह जो जिंदगी से और एक रिश्ते से चाहती थी उन्हें वह यहां पर मिल रहा था इसलिए उन्होंने रिश्ते में आने से परहेज नहीं किया। हालांकि, फिलहाल शादी करने से उन्होंने इनकार किया है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...