गोवा के सबसे मनोरम शहर वागातोर को दो दिन में करें एक्सप्लोर: Vagator 2 days Trip
Vagator 2 days Trip

वागातोर बीच की ख़ूबसूरती और अपने मनमोहक समुद्री किनारे

वागातोर बीच वर्तमान में अपने मनमोहक समुद्री किनारों, सफ़ेद रेत और आकर्षक चट्टानों के लिए जाना जाता है। इस जगह पर तरह तरह की साहसिक पर्यटन से सम्बंधित गतिविधियाँ होती रहती हैं। 

Vagator 2 days Trip: वागातोर बीच को गोवा के सबसे खूबसूरत और मनमोहक बीचों में गिना जाता है जिसकी वजह से इस जगह पर दुनिया भर से पर्यटक आते और इस जगह पर होने वाली गतिविधियों को एंजोय करते हैं। यही कारण है कि यह पिछले कुछ ही वर्षों में पर्यटकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हो गया और एक ऐसा हॉलिडे डेस्टिनेशंस बन गया है जहां पर लोग रिलेक्स होने के लिए आते हैं। वागातोर बीच वर्तमान में अपने मनमोहक समुद्री किनारों, सफ़ेद रेत और आकर्षक चट्टानों के लिए जाना जाता है। इस जगह पर तरह-तरह की साहसिक पर्यटन से संबंधित गतिविधियाँ होती रहती हैं। 

वागातोर बीच की संस्कृति 

Vagator 2 days Trip
Vagator Culture

गोवा के सबसे खूबसूरत शहर पणजी से लगभग 21 किमी की दूरी पर स्थित वागातोर बीच को लिटिल वागातोर और बिग वागातोर जैसे दो भागों में विभाजित किया गया है। यह दोनों ही जगहें बहुत ही ख़ूबसूरत और लाजवाब हैं, दोनों ही जगहों पर पर्यटकों की अच्छी ख़ासी आवाजाही रहती है। इस जगह पर मौजूद चट्टान से पूरे समुद्र का बहुत ही व्यापक दृश्य आकर्षित दिखाई देता हैं, जिसे देखने के लिए पर्यटक उत्सुक रहते हैं। इन सबसे इतर इस बीच की सबसे ख़ास बात इस जगह की भोजन की संस्कृति और पर्यटकों की मेहमान नाबजी है, जिसकी वजह से यह सबके दिलों में जगह बानाने में कामयाब हुआ है। 

वागातोर में पहला दिन

Vagator 2 days Trip
Vagator 2 days Trip-Day One

यह एक पूरी तरह से जीवंत बीच है, और समुद्र तट पर होने वाली अपनी रेव पार्टियों के लिए जाना जाता है, जो की पूरी रात रात भर चलती रहती हैं। इस जगह पर आने पर जीवन का एक अलग ही उन्माद दिखाई देता है। यही वजह है कि इस जगह पर ज़्यादातर वे लोग आते हैं जो पार्टियों के शौकीन व्यक्ति हैं। आप भी इस जगह पर आकर तरह तरह की होने वाले गतिविधियों को एंजोय कर सकते हैं।

इस जगह पर एक और ख़ास चीज़ पिस्सू बाजार में ख़रीददारी हो सकती है। इस बाज़ार में यदि आप ख़रीददारी का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको शनिवार आने का इंतज़ार करना पड़ेगा। इस बीच पर प्रत्येक शनिवार को जर्मनों द्वारा इस बाजार को लगाया जाता है। यह गोवा का एक खूबसूरत और बड़ा बाजार है जिसमें खरीदने के लिए आपको हर तरह की वस्तुएं मिल जाएगी।

वागातोर बीच घूमने और टहलने से इतर अपने स्वादिष्ट भोजन के लिए भी जाना जाता है और खानपान के लिहाज़ से इस जगह की सबसे ख़ास जगह थलासा है। इस खूबसूरत जगह पर पहुँचकर आप स्वादिष्ट ग्रीक भोजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस जगह का भोजन इतना स्वादिष्ट होता है कि पूरे दिन इस जगह पर खाने पीने के शौक़ीन लोगों  की भीड़ लगी रहती है। 

गोवा को एक और जिस चीज़ के लिए जाना जाता है वह है ओपन एयर क्लब। वागातोर बीच पर कई सारे ओपन एयर क्लब मौजूद हैं जहां पर आप दिन भर घूमने टहलने और जगहों को एंजोय करने के बाद पूरी रात पार्टी कर सकते हैं। इस तरह से आपका पहला दिन बहुत ही ख़ूबसूरती से गुज़र जायेगा। 

वागातोर में दूसरा दिन

Vagator 2 days Trip-Second Day
Vagator 2 days Trip-Second Day

वागातोर बीच एक तरफ अपनी पहाड़ियों और दूसरी तरफ हेडलैंड को समेटे हुए है जो इस जगह को आकर्षक बनाने के साथ-साथ अपने यहाँ आने वाले सैलानियों को घूमने टहलने का भी एक ख़ूबसूरत विकल्प देता है। इसलिए अगर आपके मन में इस जगह पर आकर घूमने टहलने का विचार बन रहा है तो सबसे पहले बड़ा वागातोर और फिर छोटा वागातोर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

दूसरे दिन की शुरुआत आप इस जगह पर होने वाले सूर्योदय और सूर्यास्त की सुंदरता देखने से कर सकते हैं। वागातोर बीच पर सूर्योदय का नज़ारा बहुत ही ख़ूबसूरत और मनभावन होता है। इस जगह से आप समुंदर के किनारे बैठकर  सूर्योदय का सबसे शानदार दृश्य देख सकते हैं। फिर क्या है पूरा दिन इस जगह को एक्सप्लोर करने में बितायें और शाम को दोबारा सूर्यास्त को देखकर अपने दिन को ख़ूबसूरती के साथ ख़त्म करें।

grehlakshmi
गोवा के सबसे मनोरम शहर वागातोर को दो दिन में करें एक्सप्लोर: Vagator 2 days Trip 8

वागातोर बीच को अपनी वॉटर स्पोर्ट्स अथवा वॉटर ऐक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। आप यदि साहसिक पर्यटन का शौक़ रखते हैं तो इन जगहों पर जाकर देखने या फिर इसका हिस्सा बनने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस जगह पर आपको पैरासेलिंग के साथ साथ बनाना राइड करने का विकल्प मिल जाएगा। इस जगह पर आकर आप जेट स्कीइंग और स्पीड बोटिंग जैसी कुछ रोमांचकारी गतिविधियाँ भी कर सकते हैं। 

इस जगह पर रहकर चापोरा का किला देखने नहीं गए तो भला आपने क्या ही देखा। यह क़िला गोवा के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है और चपोरा नदी के मनोरम और अद्भुत दृश्यों के लिए जाना जाता है। यदि आप घूमने टहलने के तनिक भी शौक़ीन हैं तो इस जगह पर आपको अवश्य जाना चाहिए। यह ऐतिहासिक क़िला उस समय की निशानी है जब आदिल शाह ने कुछ समय के लिए गोवा पर शासन किया था। यह क़िला भी उसी समय के दौरान  आदिल शाह के ही द्वारा बनवाया गया था। 

इन सबके अलावा भक्ति भाव को अर्पित करने के लिए भी इस जगह पर बहुत कुछ ख़ास है। इस जगह पर कई सारे गिरजाघर मौजूद हैं जहां पर आप जा सकते हैं। साथ ही साथ गोवा के चर्च भी काफ़ी प्रसिद्ध हैं, कई तो यहाँ के सबसे अच्छे पर्यटक आकर्षण कहे जाते हैं, यह एक्सप्लोर करना चाहिए। इस जगह पर मौजूद सेंट एलेक्स चर्च और अवर लेडी ऑफ पिटी जैसे प्राचीन चर्चों को देखने का एक शानदार अनुभव होगा। 

वागातोर बीच पर घूमने की टिप्स 

Vagator 2 days Trip Ideas
Vagator 2 days Trip Ideas

वागातोर बीच काफ़ी भीड़भाड़ वाली जगह है इसलिए आपके लिए अच्छा होगा की सतर्क और सावधान रहें, अपने ज़रूरी सामान को अच्छे से रखें। बच्चे साथ में हैं तो आपको उन पर विशेष ध्यान रखना होगा। कहीं आने जाने के लिए टैक्सी अथवा कैब लेने से अच्छा स्कूटी रेंट करना रहता है। किसी अनजान के बहकावे में आने की बजाय अपने ग्रुप या फिर यात्रा गाइड के साथ रहें। स्थानीय लोगों से विदेशी मुद्रा आदि एक्सचेंज करने में विशेष सावधानी बरतें। 

 वागातोर बीच कैसे पहुंचे?

Vagator Location
Vagator Location

यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल वागातोर बीच जा रहे है तो हम आपको बता दें कि वागातोर बीच जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से गोवा के वागातोर बीच तक आसानी से पहुंच जायेंगे। इस जगह का नज़दीकी हवाई अड्डा डाबोलिम एयरपोर्ट वागातोर बीच से लगभग 44 किलोमीटर की दूरी पर है। ट्रेन के माध्यम से जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम वागातोर बीच लगभग 18 किमी की दूरी पर है। सड़क मार्ग से वागातोर बीच जाना चाहते हैं तो लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड स्थित है। 

Leave a comment