ऑफिस लुक हो या फॉर्मल लुक ट्राई करें डिजाइनर फुल स्लीव सूट
आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ नए ऑफिस और फॉर्मल लुक के डिजाइनर फुल स्लीव सूट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
Full Sleeves Suits: जब सूट खरीदने की बारी आती है, तो हम सबसे पहले उनका डिजाइन देखते हैं लेकिन जब सूट ऑफिस में पहनना हो, तो बहुत सारे डिजाइन देखते हैं, ताकि वह फॉर्मल लग सके और वह ऑफिस के हिसाब से ठीक लगे। इसके लिए आप बहुत सारे तरह के सूट का चुनाव कर सकते हैं लेकिन फुल स्लीव्ज़ के सूट डिजाइन भी ट्राई किया जा सकते हैं।
वह पहनने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगते हैं और उतने ही ज्यादा फॉर्मल लुक में भी दिखाई देते हैं। इसमें बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिनको पहनकर आप ऑफिस में कंफर्टेबल भी रह सकते हैं और ऑफिस के लिए कुछ नया ट्राई भी कर सकते हैं, तो आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ नए ऑफिस और फॉर्मल लुक के डिजाइनर फुल स्लीव सूट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
डबल प्रिंट फुल स्लीव्ज़ सूट डिजाइन

अगर आप प्रिंटेड सूट स्टाइल पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं तो ऐसे में आप इस तरीके के फुल स्लीव सूट खरीद सकते हैं। इसमें आपको डबल प्रिंट वाली स्लीव्स भी मिल जाएगी। इस तरीके के सूट ऑफिस लुक में बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते हैं। इसमें आप अलग-अलग तरह के डिजाइन कॉलर पैटर्न का चुनाव कर सकते हैं। मार्केट में इस तरह के कॉटन फैब्रिक सूट 500 से लेकर ₹600 के रेंज के मिल जाते हैं।
प्लेन सूट फुल स्लीव्ज़ वाले

जब हम ऑफिस के लिए कपड़े ढूंढते हैं तो सबसे पहले हम प्लेन कपड़ों पर नजर जरुर डालते हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि इस तरह के कपड़े दिखाने में बहुत ही ज्यादा क्लासी होते हैं। आप भी इस तरीके के फुल स्लीव सूट ट्राई कर सकते हैं। इसमें आप फ्रंट कट वाली स्लीव्स भी खरीद सकते हैं। इस तरीके के सूट डिजाइन वाले अच्छे लगते हैं और दिखने में क्लासी भी लगते हैं। इन्हें आप ऑफिस लुक के लिए ट्राई कर सकते हैं। सूट आपको ₹200 से ₹400 तक आराम से मिल जाते हैं।
चूड़ीदार वाले फूल स्लीव्ज़ सूट

बहुत सारे सूट ऐसे होते हैं जिनमें सिंपल स्लीव आती है लेकिन अगर आप ऑफिस के लिए फुल स्लीव सूट डिजाइन कर रहे हैं तो इसके लिए आप चूड़ीदार स्लीव्ज़ को ट्राई कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। इसकी सबसे खास बात यह होती है कि इससे हाथों पर टेनिंग नहीं आती है। आप इस तरीके के सूट ऑफिस में ट्राई कर सकते हैं। मार्केट में इसमें रेयान कॉटन और सिल्क फैब्रिक में सूट मिल जाते हैं।
अनारकली सूट में फुल स्लीव्स वाले सूट

हल्के अनारकली टच वाले सूट ऑफिस में पहनने में अच्छे लगते हैं। इसके साथ दुपट्टा भी लिया जा सकता है। इसमें फुल स्लीव्स सूट के बहुत सारे पैटर्न और डिजाइन आते हैं। इसमें बहुत सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं, जिन्हें आप ऑफिस या फॉर्मल तरीके से पहन सकते हैं। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा क्लासी लगते हैं। यह बाजार में 600 से लेकर 800 तक की रेंज में आराम से मिल जाते हैं।
इस तरीके के फुल स्लीव सूट आप ऑफिस या फॉर्मल तरीके से पहन सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।