City of Lakes Udaipur: अगर आप सोचते हैं कि राजस्थान आकर ऊंट की सवारी और रेगिस्तान के दोहरे मिलेंगे तो अभी समय है अपनी जानकारी को जरा दुरुस्त करने का। राजस्थान का कश्मीर कहे जाने वाले उदयपुर में आपका स्वागत रेत के धोरे नहीं बल्कि झीलें करती नजर आएंगी। जिसकी वजह से इसको झीलों की नगरी भी कहा जाता है। झीलों की यह नगरी बहुत खूबसूरत है और इन झीलों के पास बैठकर जब आप कुछ वक्त गुजारेंगे तो जिंदगी की आपाधापी को भूल जाएंगे। सुकून की तलाश में हर साल यहां लाखों टूरिस्ट आते हैं। लेकिन अब एक अच्छी खबर है कि झीलों के शहर उदयपुर ने अपने नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब यह दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर बन गया है।
ट्रैवल मैगजीन, ट्रैवल एंड लीजर ने जारी की फेवरेट सिटी इन द वर्ल्ड की सूची में भारत के सिर्फ दो शहरों को ही शामिल किया है। जिसमें मुंबई दसवें नंबर पर है जबकि उदयपुर दूसरे नंबर पर है। एक साल में यह छठा मौका है जिसमें उदयपुर को वर्ल्ड रैंकिंग में स्थान मिला है। अगर आप उदयुपर में हैं तो फतेह सागर, पिछोला झील, सहेलियों की बाड़ी जैसी बहुत सी जगहें जहां आप अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
23 पीढ़ियों से राज परिवार

पिछोला झील के किनारे उदयपुर का सिटी पैलेस है। इसकी स्थापत्य कला अलग ही है। इसे राजा उदयसिंह ने बनवाया था। आज भी इस महल के एक हिस्से में राजपरिवार निवास करता है। सबसे बड़ी बात है कि 23 पीढि़यों से राज परिवार इस महल में रह रहा है। जो भाग आम पर्यटकों के लिए खुला है वो भी कम आकर्षक नहीं है। इसमें मर्दाना और जनाना महल की खूबसूरती देखते ही बनती है।
शाम होते ही खुशबू से गुलजार

उदयपुर की खास बात है कि इस शहर की शाम बहुत खूबसूरत हो जाती है। फतेहसागर झील के पास बॉम्बे स्ट्रीट है वहां आपको बहुत तरह के खाने मिलेंगे। आप अगर राजस्थान में हैं तो कचौड़ी और दाल बाटी चूरमा तो आपको मिलेगा ही लेकिन यहां आप दाबेली, अंडे की भुर्जी, पाव भाजी कुल्हढ़ कॉफी का आनंद ले सकते हैं। यहां के लोग भी इस शहर को बार-बार घूमना पसंद करते हैं। आपको पर्यटकों के साथ बहुत लोग मिलेंगे जो शाम को अपने परिवार के साथ झील के किनारे आकर मौसम का मजा लेते हैं।
बारिश है परफैक्ट

इस शहर को देखने का सबसे खूबसूरत मौसम बरसात का है। उदयपुर का सबसे बड़ा आकर्षण उसकी झीले हैं और जब बारिश की हल्की झड़ी लगी होती है तो यह झीलें और भी प्यारी हो जाती हैं। इस शहर में बेशक रेगिस्तान नहीं है लेकिन आप ऊंट और घोड़े की सवारी का आनंद यहां ले सकते हैं। पिछोला लेक में नाव की सवारी, शाम को ढलते सूरज का मंजर बहुत अलग होता है।
माउंट आबू और चित्तौड़गढ़ भी करें प्लान

उदयपुर राजस्थान का एक प्रमुख शहर है। इस वजह से देश के किसी भी कोने से यहां तक पहुंचना आसान है। उदयपुर में देखने और जानने के लिए बहुत कुछ है। अगर आप उदयपुर आ रहे हैं जो चित्तौड़गढ़ और माउंट आबू देखने का भी प्लान बनाएं। इसके अलावा आप उदयपुर के पास स्थित हल्दी घाटी का मैदान देखना न भूलें जहां राणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच युद्ध हुआ था।