राजस्थान का खूबसूरत शहर और डेस्टिनेशन वेडिंग का गढ़ उदयपुर एक बार फिर से चर्चा में है। कारण है इस शहर के नाम हुई एक और उपलब्धि। उदयपुर को विश्व के सबसे रोमांटिक शहरों की सूची में जगह मिली है। खास बात यह है कि इस सूची में भारत का सिर्फ एक शहर उदयपुर ही अपनी जगह बना पाया है। यहां की फिजाओं में बहने वाला सुकून लोगों के दिलों को और करीब लाने का काम करता है।

इसलिए खास है लेकसिटी

Udaipur has got the status of Most Romantic City for the second time in 21 months.
Udaipur has got the status of Most Romantic City for the second time in 21 months.

उदयपुर को 21 महीने में दूसरी बार मोस्ट रोमांटिक सिटी का दर्जा मिला है। हाल ही में ट्रैवल पोर्टल ‘प्लेनेट डी’ ने उदयपुर को दुनिया के 17 रोमांटिक शहरों में चौथा स्थान दिया। इस लिस्ट में पहला स्थान मिला है फ्रांस के पेरिस को। वहीं दूसरे स्थान पर है इटली का वेनिस, तीसरे स्थान चीन का हांग्जो शहर है। झीलों का शहर उदयपुर भारत की लेक सिटी कहता है। यहां की मेहमान नवाजी, हेरिटेज, प्रकृति सौंदर्य लोगों को अपनी ओर खींच लेता है। अपनी इन्हीं खासियतों के कारण हर साल इस शहर को करीब से जानने के लिए देश-विदेश के लाखों पर्यटक आते हैं। जुलाई-2021 में ‘प्लेनेट डी’ की ट्रैवल लिस्ट ‘द 16 मोस्ट रोमांटिक सिटीज ऑन अर्थ’ में भी उदयपुर को चौथे स्थान मिला था।  

ये हैं दुनिया के सबसे रोमांटिक शहर

Paris of France has got the first place in the list.
Paris of France has got the first place in the list.

1. पेरिस, फ्रांस

2. वेनिस, इटली

3. हांग्जो, चीन

4. उदयपुर, भारत

5. सेन फ्रांसिकाे, यूएसए

6. क्यूबैक सिटी, कनाडा

7. केप टाउन, साउथ अफ्रीका

8. मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया

9. डबलिन, आयरलैंड

10. माराकेश, मोरक्को

11. रियो डी जनेरियो, ब्राजील

12. क्योटो, जापान

13. न्यूयार्क सिटी, यूएसए

14. रोम, इटली

15. नियाग्रा फॉल्स, कनाडा

16. बार्सिलोना, स्पेन

17. एथेंस, ग्रीस

वैभव की गाथा कहता है चप्पा-चप्पा

According to the travel portal, the excellent location of the city of Udaipur makes it wonderful.
According to the travel portal, the excellent location of the city of Udaipur makes it wonderful.

ट्रैवल पोर्टल के अनुसार उदयपुर शहर के शानदार लोकेशन इसे अद्भुत बनाते हैं। यहां के शानदार और भव्य किले, मंदिर, महल, खूबसूरत घाट-झील किनारे बनी हवेलियां इसके राजसी वैभव का प्रतीक हैं। यहां की पिछोला झील देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इस कृत्रिम झील से दिखने वाले प्राकृतिक नजारे बहुत ही अनोखे हैं। वहीं पिछोला झील के किनारे बसे सिटी पैलेस की भव्यता और स्थापत्य कला आप देखते ही रह जाएंगे। इस पैलेस को देखकर आपको उदयपुर के वैभव का एहसास होगा। पैलेस में स्थित जगदीश मंदिर के दर्शन करना न भूलें। इसी के साथ यहां फतह सागर झील भी है। यह इस शहर की दूसरी बड़ी झील है। शाम के समय यहां की सैर करना बेस्ट है। उदयपुर से मात्र 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इकलिंगजी मंदिर के दर्शन करना आपको अद्भुत एहसास करवाए। भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर वास्तुकला का बेजोड़ उदाहरण है। इसके साथ ही यहां कई और शानदार पर्यटक स्थल भी हैं। यही कारण है कि यह शहर पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। यह फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल है। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...