उदयपुर को 21 महीने में दूसरी बार मोस्ट रोमांटिक सिटी का दर्जा मिला है। हाल ही में ट्रैवल पोर्टल ‘प्लेनेट डी’ ने उदयपुर को दुनिया के 17 रोमांटिक शहरों में चौथा स्थान दिया। इस लिस्ट में पहला स्थान मिला है फ्रांस के पेरिस को। वहीं दूसरे स्थान पर है इटली का वेनिस, तीसरे स्थान चीन का हांग्जो शहर है।
